herzindagi
How to fix gaps in a refrigerator door gasket

फ्रिज के दरवाजे का गैस्केट हो गया है ढीला तो इन हैक्स से करें टाइट

सालों तक इस्तेमाल होने के बाद एक वक्त ऐसा आता है, जब फ्रिज के दरवाजे पर लगा गैसकेट ढीला हो जाता है। यदि आपके भी फ्रिज का गैसकेट ढीला हो गया है तो इन हैक्स से करें ठीक।   
Editorial
Updated:- 2024-05-18, 03:00 IST

आज के समय में अधिकतर घरों में फ्रिज होता है, फ्रिज का उपयोग अन्य मौसम के मुकाबले गर्मियों में ज्यादा होता है। गर्मी के मौसम में फ्रिज की जरूरत इसलिए भी ज्यादा पड़ती है क्योंकि इस मौसम में चीजें जल्दी खराब होती है। इसके अलावा साग, सब्जी और फल सभी चीजें जल्दी सूखता है। इसके अलावा फ्रिज के साथ यह भी दिक्कत आती है कि जब उसे इस्तेमाल करते हुए लंबा वक्त हो जाए, तो उसका गैसकेट लूज होने लगता है। फ्रिज का गैसकेट लूज होने पर फ्रिज के साथ बहुत सी परेशानी आने लगती है। गैसकेट लूज होने से फ्रिज का गैस लीक होने लगता है और दरवाजा भी ठीक से बंद नहीं होता है। इसके अलावा फ्रिज का गैसकेट लूज होने पर गैसकेट तो गंदा होता ही साथ ही, फ्रिज में भी धूल और बाकी गंदगी तेजी से जमने लगती है। ऐसे में यदि आपके भी फ्रिज का गैसकेट लूज हो गया है या तो आज हम आपको इसे फिक्स करने के दो हैक्स बताएंगे। इससे आपके फ्रिज का गैसकेट टाइट हो जाएगा।

फ्रिज के दरवाजे पर गैसकेट क्यों लगा हुआ होता है?

फ्रिज के गैसकेट के लूज होने पर दरवाजा ठीक से बंद नहीं हो पाता है। फ्रिज का दरवाजा ठीक से बंद हो इसलिए ही कंपनी दरवाजे पर गैसकेट लगाती है। गैसकेट लगने से कोई भी चीज अच्छे से चिपक जाती है और अंदर की कोई भी चीज आसानी से बाहर नहीं आती है। तभी तो कंपनी टिफिन, डिब्बे और फ्रिज के ढक्कन या दरवाजे को अच्छे से बंद करने के लिए गैसकेट लगाती है। इसके अलावा फ्रिज के अंदर को ठंडा बनाए रखने के लिए उसके दरवाजे में सील या गैसकेट लगा हुआ होता है। यदि फ्रिज के दरवाजे में सील या गैसकेट न हो, तो दरवाजा ठीक से बंद नहीं होगा और लूज होने के कारण फ्रिज का गैस बाहर आने लगेगा।  

इसे भी पढ़ें: फ्रिज की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान 

फ्रिज के गैसकेट को टाइट करने के लिए करें ये काम

how to tighten refrigerator door gasket

गैसकेट को टाइट करने के लिए ड्रायर का करें इस्तेमाल

फ्रिज के दरवाजे पर लगा हुआ गैसकेट यदि लूज हो गया है, तो आप उसे फिक्स करने के लिए हेयर ड्रायर का उपयोग कर सकते हैं। हेयर ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा फ्रिज पर लगे रबड़ को टाइट करने में सहायता करेगी। आप फ्रिज के दरवाजे को खोलकर सील या गैसकेट पर कुछ देर तक ड्रायर ऑन कर चलाएं। इससे गैसकेट टाइट हो जाएगा।

यह विडियो भी देखें

पेपर से होगा फ्रिज के दरवाजे पर लगा सील टाइट

how to fix a fridge door seal that has dropped

आप न्यूज पेपर या फिर दूसरे बेकार के पेपर को इकट्ठा करके सभी को लंबे आकार में मोड़कर रख लें। अब इसे फ्रिज के दरवाजे पर लगे गैसकेट (फ्रिज के दरवाजे पर लगे गैसकेट की सफाई कैसे करें) के अंदर के भाग को खोलकर पेपर को भर दें। पेपर भरने से गैसकेट थोड़ा फैल जाएगा, जिसके बाद दरवाजा आसानी से बंद होगा और गैस भी लीक नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: फ्रिज पर लगे गंदे निशानों को ऐसे करें होममेड क्लीनर से साफ

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।