herzindagi
how to clean freezer door seal

फ्रिज के दरवाजे की रबड़ में जम गई है गंदगी तो इन तरीकों से करें साफ

वैसे तो हर मौसम फ्रिज का उपयोग किया जाता है। लेकिन गर्मियों में ज्यादा इस्तेमाल होने के कारण गंदगी भी ज्यादा बढ़ती है। ऐसे में आज हम इसके दरवाजे की रबड़ की सफाई का बढ़िया तरीका बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-14, 16:58 IST

फ्रिज की सफाई तो हर कोई करता है लेकिन फ्रिज के दरवाजे पर चिपके गैस्केट या रबड़ की सफाई बहुत कम लोग करते हैं या काफी लंबे समय बाद करते हैं। ऐसे में फ्रिज के अन्य हिस्सों से ज्यादा गैस्केट में गंदगी जमी हुई होती है और वह काली पड़ जाती है। बता दें कि फ्रिज में लोग कई तरह के खाने पीने की चीजें स्टोर करते हैं। गैस्केट में जमी गंदगी और फफूंदी आपके खाने को भी दूषित कर सकती है। ऐसे में फ्रिज के साथ-साथ गैस्केट की सफाई भी बहुत जरूरी है। तो चलिए जानते हैं कि इसकी गंदगी को कैसे साफ किया जा सकता है।

फ्रिज की सफाई के पहले इन सावधानियों का रखें ध्यान

  • फ्रिज के दरवाजे की रबड़ की सफाई करने से पहले फ्रिज के स्वीच को बंद करें और वायर को बोर्ड से अलग कर लें, ताकी करंट का डर न रहे।
  • फ्रिज के दरवाजे की गैस्केट की सफाई से पहले दरवाजे के साइड रखते हुए सभी तरह के खाने-पीने की चीजों निकाल लें। ऐसा करने से सफाई के लिए इस्तेमाल की गई घोल फूड्स और दूसरे सामानों में नहीं लगेंगी। 

फ्रिज के दरवाजे की गैस्केट की सफाई कैसे करें

how to clean fridge door gasket

सामग्री

  • टूथपिक
  • लिक्विड डिश वॉश जेल
  • गर्म पानी
  • नींबू का रस या सिरका
  • पुरानी टूथब्रश
  • बाथरूम क्लीनर
  • सॉफ्ट स्क्रबर

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में कमरे और किचन की सफाई के नाम से आता है आलस? इन आसान टिप्स को फॉलो कर झटपट निपटाएं काम 

कैसे करें फ्रिज के दरवाजे की रबड़ की सफाई

How to Clean Your Refrigerator Door Seal

  • सबसे पहले फ्रिज के दरवाजे को खोल लें और गैस्केट में टूथपिकलगाकर अच्छे से फैला लें।
  • गैस्केट फैलने से रबड़ में चिपकी गंदगी अच्छे से साफ हो पाएगी।
  • एक बाउल लें और उसमें गर्म पानी डालें।
  • गर्म पानी में नींबू का रस, डिश वॉश जेल डालकर ब्रश से घोल बना लें।
  • अब इस घोल को स्प्रे बॉटल में भरें और फ्रिज के दरवाजे के गैस्केट में स्प्रे करें।
  • घोल स्प्रे करने के बाद कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर टूथब्रश की मदद से बाथरूम क्लीनर लगाएं।
  • अब स्क्रबर और टूथब्रश से गैस्केट में जमी सारी गंदगी, फफूंदी और चिकनाई को अच्छे से रगड़ लें।
  • गैस्केट को रगड़ने के बाद कपड़े को गीला करके गैस्केट को पोंछ लें।
  • गंदगी पोंछने के बाद कुछ देर गैस्केट को सूखने दें फिर दरवाजा बंद करें, नहीं तो नमी के कारण दोबारा गैस्केट में फफूंदी लग सकती है।

इसे भी पढ़ें: मिनटों में नए जैसी लगने लगेगी आपकी रसोई, फॉलो करें ये आसान टिप्स

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik, cannongasket.com, digthisdesign.net 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।