herzindagi
image

बारिश के मौसम में फ्रिज में होने लगी है नमी, तो तुंरत करें ये 5 काम

क्या आपने नोटिस किया है कि इन दिन फ्रिज में नमी हो जाती है? यह कई कारणों से हो सकता है। चलिए इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं वो गलतियां जो हम अक्सर करते हैं और फिर फ्रिज नम रहता है। अगर फ्रिज में नमी दिखे, तो ये काम करें।
Editorial
Updated:- 2025-07-26, 08:07 IST

मानसून में नमी और घर में सीलन की समस्या हर किसी को परेशान करती है। ये नमी न सिर्फ कपड़ों और दीवारों में, बल्कि हमारी किचन और खासतौर पर फ्रिज में भी असर दिखाने लगती है। कई बार देखा गया है कि बारिश के दिनों में फ्रिज खोलते ही उसमें से अजीब-सी गंध आती है, दरवाजों के किनारों पर पानी जमा हो जाता है और सब्जियों में भी नमी की वजह से फफूंद लग जाती है। इसका कारण मौसम में बढ़ी ह्यूमिडिटी और फ्रिज की सही देखभाल न करना है।

अगर आप चाहती हैं कि आपके फ्रिज की ठंडक बनी रहे, उसमें नमी जमा न हो और चीजें ज्यादा दिन तक ताजा रहें, तो आपको ये उपाय करने चाहिए। आइए जानते हैं कि आप मानसून में फ्रिज में होने वाल नमी को कैसे रोक सकती हैं-

1. फ्रिज को बार-बार खोलने से बचें

do not open fridge often

यह तो हम सभी को पता है कि मानसून में वातावरण में नमी ज्यादा होती है। ऐसे में जब आप बार-बार फ्रिज खोलती हैं, तो बाहर की नमी फ्रिज के अंदर बैठने लगती है। इससे अंदर कंडेनसेशन होने लगता है और फ्रिज की दीवारों पर पानी की बूंदें जम जाती हैं। इससे जो भी चीजें आपने फ्रिज में रखी होती हैं, वे जल्दी खराब हो सकती हैं। कोशिश करें कि फ्रिज को बार-बार न खोलें और जो चाहिए वो एक बार में निकाल लें।

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है बरसात में नमक से भरी कटोरी को फ्रिज में रखने से क्या होगा?

2. फ्रिज को जरूरत से ज्यादा न भरें

कई बार हम फ्रिज को जरूरत से ज्यादा भर देते हैं। सब्जियां, फल और अन्य खाने की चीजों को ठूसा जाता है। ऐसे में उसमें हवा का सर्कुलेशन रुक जाता है और ठंडक ठीक से नहीं फैल पाती। इसके कारण यह होता है कि नमी अंदर ही अंदर जमा होने लगती है, जिससे खाने की चीजें जल्दी सड़ने लगती हैं। मानसून में इसका खास ध्यान देने की जरूरत होती है ताकि फ्रिज में पर्याप्त स्पेस हो ताकि ठंडी हवा समान रूप से फैल सके।

यह विडियो भी देखें

3. फ्रिज में बेकिंग सोडा रखने से मिलेगा फायदा

keep baking soda in fridge

बेकिंंग सोडा हर चीज के लिए अच्छा है फिर चाहे वो कुकिंग हो या क्लीनिंग हो। मगर क्या आपको पता है यह फ्रिज की नमी को भी सोख सकता है? जी हां, बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक मॉइश्चर अब्जॉर्बर होता है। आप एक खुली कटोरी में थोड़ा बेकिंग सोडा लेकर फ्रिज के अंदर रखें। यह न सिर्फ नमी को सोखेगा, बल्कि बदबू को भी कम करेगा। हर 15 दिन में इस बेकिंग सोडा की कटोरी को बदलते रहें ताकि इसका असर बना रहे।

4. समय-समय पर फ्रिज की सफाई करें

मानसून के दिनों में फ्रिज की सफाई हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर करें। एक बाल्टी गुनगुने पानी में थोड़ा-सा सिरका या नींबू का रस मिलाएं और उससे फ्रिज को अंदर से पोंछें। ये न सिर्फ बैक्टीरिया और फंगस को मारता है, बल्कि नमी और बदबू को भी दूर करता है। ध्यान रखें कि सफाई करते वक्त फ्रिज बंद हो और पूरी तरह सूखने के बाद ही उसे दोबारा चालू करें।

इसे भी पढ़ें: Kitchen Hacks: मिनटों में चमकेगा गंदा फ्रिज, ऐसे करें सफाई

5. डोर सील को चेक करें

fridge door seal

कई बार हम नोटिस नहीं करते, लेकिन फ्रिज में नमी की वजह डोर सील या गास्केट हो सकती है। फ्रिज के दरवाजे की रबड़ की सील पुरानी या ढीली हो जाती है, जिससे दरवाजा सही से बंद नहीं होता और बाहर की हवा अंदर जाती रहती है। इससे भी फ्रिज में नमी बढ़ने लगती है। मानसून में इस बात का खास ध्यान रखें कि सील टाइट हो और दरवाजा ठीक से बंद हो रहा हो। अगर सील फटी या गंदी हो तो उसे बदलवा लें।

अब आप भी इन चीजों का ध्यान रखें और अपने फ्रिज में हो रही नमी को रोकें। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।