मानसून में नमी और घर में सीलन की समस्या हर किसी को परेशान करती है। ये नमी न सिर्फ कपड़ों और दीवारों में, बल्कि हमारी किचन और खासतौर पर फ्रिज में भी असर दिखाने लगती है। कई बार देखा गया है कि बारिश के दिनों में फ्रिज खोलते ही उसमें से अजीब-सी गंध आती है, दरवाजों के किनारों पर पानी जमा हो जाता है और सब्जियों में भी नमी की वजह से फफूंद लग जाती है। इसका कारण मौसम में बढ़ी ह्यूमिडिटी और फ्रिज की सही देखभाल न करना है।
अगर आप चाहती हैं कि आपके फ्रिज की ठंडक बनी रहे, उसमें नमी जमा न हो और चीजें ज्यादा दिन तक ताजा रहें, तो आपको ये उपाय करने चाहिए। आइए जानते हैं कि आप मानसून में फ्रिज में होने वाल नमी को कैसे रोक सकती हैं-
यह तो हम सभी को पता है कि मानसून में वातावरण में नमी ज्यादा होती है। ऐसे में जब आप बार-बार फ्रिज खोलती हैं, तो बाहर की नमी फ्रिज के अंदर बैठने लगती है। इससे अंदर कंडेनसेशन होने लगता है और फ्रिज की दीवारों पर पानी की बूंदें जम जाती हैं। इससे जो भी चीजें आपने फ्रिज में रखी होती हैं, वे जल्दी खराब हो सकती हैं। कोशिश करें कि फ्रिज को बार-बार न खोलें और जो चाहिए वो एक बार में निकाल लें।
इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है बरसात में नमक से भरी कटोरी को फ्रिज में रखने से क्या होगा?
कई बार हम फ्रिज को जरूरत से ज्यादा भर देते हैं। सब्जियां, फल और अन्य खाने की चीजों को ठूसा जाता है। ऐसे में उसमें हवा का सर्कुलेशन रुक जाता है और ठंडक ठीक से नहीं फैल पाती। इसके कारण यह होता है कि नमी अंदर ही अंदर जमा होने लगती है, जिससे खाने की चीजें जल्दी सड़ने लगती हैं। मानसून में इसका खास ध्यान देने की जरूरत होती है ताकि फ्रिज में पर्याप्त स्पेस हो ताकि ठंडी हवा समान रूप से फैल सके।
यह विडियो भी देखें
बेकिंंग सोडा हर चीज के लिए अच्छा है फिर चाहे वो कुकिंग हो या क्लीनिंग हो। मगर क्या आपको पता है यह फ्रिज की नमी को भी सोख सकता है? जी हां, बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक मॉइश्चर अब्जॉर्बर होता है। आप एक खुली कटोरी में थोड़ा बेकिंग सोडा लेकर फ्रिज के अंदर रखें। यह न सिर्फ नमी को सोखेगा, बल्कि बदबू को भी कम करेगा। हर 15 दिन में इस बेकिंग सोडा की कटोरी को बदलते रहें ताकि इसका असर बना रहे।
मानसून के दिनों में फ्रिज की सफाई हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर करें। एक बाल्टी गुनगुने पानी में थोड़ा-सा सिरका या नींबू का रस मिलाएं और उससे फ्रिज को अंदर से पोंछें। ये न सिर्फ बैक्टीरिया और फंगस को मारता है, बल्कि नमी और बदबू को भी दूर करता है। ध्यान रखें कि सफाई करते वक्त फ्रिज बंद हो और पूरी तरह सूखने के बाद ही उसे दोबारा चालू करें।
इसे भी पढ़ें: Kitchen Hacks: मिनटों में चमकेगा गंदा फ्रिज, ऐसे करें सफाई
कई बार हम नोटिस नहीं करते, लेकिन फ्रिज में नमी की वजह डोर सील या गास्केट हो सकती है। फ्रिज के दरवाजे की रबड़ की सील पुरानी या ढीली हो जाती है, जिससे दरवाजा सही से बंद नहीं होता और बाहर की हवा अंदर जाती रहती है। इससे भी फ्रिज में नमी बढ़ने लगती है। मानसून में इस बात का खास ध्यान रखें कि सील टाइट हो और दरवाजा ठीक से बंद हो रहा हो। अगर सील फटी या गंदी हो तो उसे बदलवा लें।
अब आप भी इन चीजों का ध्यान रखें और अपने फ्रिज में हो रही नमी को रोकें। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।