How to Sharpen Mixer Grinder Blades: किचन में अक्सर मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इसकी मेंटेनेंस बहुत जरूरी होती है, क्योंकि अगर ध्यान दिया जाए तो यह काम करना बंद कर देता है। जैसे-जैसे मिक्सी पुरानी होती है, तो ब्लेड की धार हल्की होने लगती है। शुरू में तो फर्क महसूस नहीं होता, लेकिन धीरे-धीरे सामग्री बहुत ही कम पीसने लगती है। पेस्ट दरदरापीसने लगता है, स्मूथ नहीं पीसता।
इसलिए ग्राइंडिंग करने में मेहनत और समय दोनों लगते हैं।ऐसे में लोग नया मिक्सर ग्राइंडर खरीदना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ब्लेड में धार लगाकर मिक्सर ग्राइंडर को सही किया जा सकता है। हालांकि, धार लगाने के लिए आपको दुकान जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि हम आपको चावल की मदद से ग्राइंडर में धार लगाने के हैक्स बताएंगेजिसे आप फॉलो कर सकती हैं।
क्या चावल से ग्राइंडर से धार तेज की जा सकती है?
यह आपको थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन अगर इस टिप को सही तरह से फॉलो किया जाए तो ग्राइंडर की धार को तेज किया जा सकता है। इसके लिए आपको कच्चे चावल की जरूरत होगी, जिसे मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीसना होगा। आप सूखे चावल का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि गीले चावल ग्राइंडर में काम नहीं करेगा।
इसे जरूर पढ़ें-इन चीजों की वजह से खराब हो सकता है मिक्सर जार
मिक्सर के ब्लेड को चावल से तेज करने का तरीका
सामग्री
- 1 मुट्ठी कच्चे सूखे चावल
- जार
कैसे करें?
- मिक्सी के जार में एक भी बूंद पानी नहीं होनी चाहिए। चावल हमेशा सूखे होने चाहिए ताकि बेहतर रिजल्ट मिले।
- जार में 1 मुट्ठी कच्चे सूखे चावल डाल दें। फिर मिक्सी का ढक्कन बंद करें और उसे 20 से 30 सेकंड के लिए चलाएं।
- आप चाहें तो 2-3 बार भी कर सकते हैं। बता दें चावल ब्लेड से रगड़कर धार तेज कर देते हैं। साथ ही, चावल का पाउडर भी बनकर तैयार हो जाता है।
- मिक्सी बंद करें, चावल का पाउडर निकालें और जार को अच्छी से साफ कर लें।
ये टिप्स भी आएंगे काम
- आप धार को लगाने के लिए एल्यूमीनियम का भी यूज कर सकती हैं। इसके लिए आपको फॉयल के टुकड़े करके जार में डालना होगा और इसे ग्राइंडर करना होगा।
- आप शार्पनिंग स्टोन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जिसे मार्केट से आसानी से खरीदा जा सकता है। इसके लिए मिक्सर ग्राइंडर के ब्लेड को गुनगुने साबुन के पानी से पहले धो लें।
- उन्हें सुखाकर फिर तेज करें। स्टोन पर ब्लेड की पोजीशन सही होनी चाहिए फिर धीरे-धीरे उन्हें शार्प करें। एक तरफ से ब्लेड की धार तेज करने पर दूसरी ओर से भी करें।
इन बातों का रखें ध्यान
- इस दौरान आप पानी का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें, क्योंकि ऐसा करने से चावल आपस में चिपक जाएंगे।
- अगर ब्लेड बहुत ही ज्यादा खराब हो गए है, तो बेहतर है कि आप ब्लेड चेंज करवा लें।
- आप महीने में एक बार इस ट्रिक को अपनाकर देखें, क्योंकि इससे धार बहुत ही अच्छी रहती है।
इस तरह आप मिक्सर ग्राइंडर की धार को तेज कर सकती हैं। बस ये टिप्स आपको बहुत ही ध्यान से फॉलो करना होगा। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों