सिर्फ 10 मिनट में मिक्सर ग्राइंडर की धार बढ़ाने के आसान हैक्स

अगर आपके मिक्सर में सामग्री बारीक नहीं पीस रही है तो यकीनन इस लेख में बताए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं। 

 
How to Sharpen Mixer Blades In Hindi

हमारे किचन में सभी तरह से अप्लायंस मौजूद होते हैं जिसका इस्तेमाल हम अपनी जरूरत के हिसाब करते हैं। मगर कुछ चीजों ने हमारा काम पहले के मुकाबले काफी आसान बना दिया है जैसे- मिक्सर ग्राइंडर क्योंकि हमारे नानी-दादी के जमाने में मसाले हाथ से पीसे जाते थे। हमने उनके मुंह से कई किस्से भी सुने हैं कि खाना बनाने में कितनी मेहनत और कितना समय लगता था। मिर्च, मसाले जैसी चीजें पीसकर उनके हाथ खराब हो जाते थे।

आज मिक्सर की वजह से हमें इस तरह की तकलीफ नहीं उठानी पड़ती। साथ ही हमारा समय भी बचता है। मगर इसकी मेंटेनेंस का ध्यान रखना भी जरूरी है क्योंकि कुछ महीने इस्तेमाल करने के बाद मिक्सर ब्लेड की धार काम नहीं करती है और मसाला पीसने में परेशानी होने लगती है। ऐसे में समय-समय पर मिक्सर ब्लेड की धार को तेज करते रहना बहुत जरूरी हो जाता है।

अगर आपके भी मिक्सप ब्लेड की धार ठीक नहीं है, तो हम आपको घर पर ही धार को सही करने के शेफ पंकज के आसान टिप्स साझा कर रहे हैं। बता दें कि मास्टरशेफ पंकज भदौरिया आए दिन सोशल मीडिया पर कुकिंग और किचन जुड़े कुछ यूनिक हैक्स और टिप्स शेयर करती रहती हैं, जिसे उन्होंने 'पंकज के नुस्खे' नाम दे रखा है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं।

अंडे के छिलके आएंगे काम

How to use eggshells for sharpen mixer

जार की धार को तेज करने के लिए अंडे के छिलके काम आ सकते हैं। जी हां, यह आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन सच है। हालांकि, अंडे के छिलके का इस्तेमाल हमें बहुत ही ध्यान से करना होगा क्योंकि कई बार अंडे के छिलके जार में चिपक जाते हैं। अगर आप चाहते हैं आपके साथ ऐसा न हो तो इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

कैसे करें?

  • अंडे के छिलके का इस्तेमाल करने से पहले हमें फ्रिज में रखना होगा क्योंकि ठंडे छिलके जार में चिपकते नहीं हैं।
  • ऐसा करने के लिए अंडे के छिलके को एक पेपर पर रखकर सुखा लें और फ्रीजर में जिप-टॉप बैग में डाल दें।
  • जब आपको लगे कि आपके ब्लेड को तेज करने की जरूरत है, तो मुट्ठी भर अंडे के छिलकों को अपने ब्लेंडर में डालें।
  • अब पानी डालकर स्विच को ऑन कर दें। हमें मिक्सर तब तक चलाना है जब तक अंडे के छिलके का चूरा न बन जाए।
  • बस आपका काम हो गया है। इसे मिक्सर ग्राइंडर से निकालें और कूड़ेदान में फेंक दें। अब आप ग्राइंडर को साबुन धो लें और इस्तेमाल करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-मिक्सर ग्राइंडर ब्लेड की धार ऐसे करें तेज

नमक का करें इस्तेमाल

How to use salt For sharpen mixer

जी हां, आपने सही सुना। हम मिक्सर ग्राइंडर के ब्लेड की धार को 5 से 10 मिनट के अंदर नमक की मदद से तेज कर सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की भी कोई जरूरत नहीं है। बस आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

कैसे करें?

  • धार लगाने के लिए हम बिल्कुल फ्रेश और सूखा नमक एक बाउल में निकालकर रख लेंगे। इसके बाद नमक जार में डालकर स्विच करना होगा। अगर आपके पास नमक के क्रिस्टल हैं तो आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • लगभग 5 से 10 मिनट ग्राइंडर चलाने के बाद स्विच बंद कर दें। आप चाहें को बीच- बीच में ग्राइंडर को पीस सकती हैं। इससे मिक्सर को सेट होने में टाइम भी नहीं लगेगा बल्कि धार तेज भी होने लगेगी।
  • इसके बाद स्विच बंद कर दें और मिक्सर से नमक निकालकर जार को धो लें। इसके बाद जार को सुखा लें और फिर इसके बाद इस्तेमाल करें।
  • कहा जाता है कि नमक में ऐसे क्रिस्टल मौजूद होते हैं जिससे ब्लेड की धार तेज हो जाती है। आप सेंधा नमक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

मिक्सर ग्राइंडर को साफ करने का तरीका

How to clean mixer at home

रोजाना मिक्सर ग्राइंडर इस्तेमाल करने की वजह से काफी गंदा हो जाता है। इसलिए ग्राइंडर को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। इसके लिए आप नमक और नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक कटोरी में 2 चम्मच नमक और आधा नींबू लें।

इसे ज़रूर पढ़ें-ग्राइंडर मिक्सर के दागों को इन 2 तरीकों से करें साफ

फिर इस मिश्रण का इस्तेमाल जार को साफ करने के लिए करें। आप ब्लेड को साफ करने के लिए इस मिश्रण को जार में डालकर 10 से 15 मिनट तक ग्राइंडर कर लें। इससे आपका जार अंदर से भी बिल्कुल साफ हो जाएगा।

अब इन 2 मेथड से आप भी मिक्सर ग्राइंडर के बलेड्स के धार तेज कर सकते हैं। अगर आपको इसके अलावा कोई दूसरा तरीका पता हो तो हमें कमेंट कर बताएं।

हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आएगा। इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। हम आपके साथ इसी तरह की रोचक जानकारी साझा करते रहेंगे, ऐसे लेख पढ़ने के लिए हरजिंदगी के साथ जुड़े रहें।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP