पीसी हुई हल्दी में नमी के कारण पड़ गए हैं सफेद कीड़े, तो इन तरीकों से करें बचाव

पिसी हुई हल्दी में नमी के कारण सफेद कीड़े पड़ने की समस्या आम है, लेकिन इससे बचाव के लिए कुछ सरल और प्रभावी तरीके अपनाकर इनसे छुटकारा पाया जा सकता है।

turmeric storage pest prevention,

पिसी हुई हल्दी में नमी के कारण सफेद कीड़े पड़ने की समस्या आम है, लेकिन इससे बचाव के लिए कुछ सरल और प्रभावी तरीके अपनाकर इनसे छुटकारा पाया जा सकता है। यहाँ कुछ विस्तृत सुझाव दिए गए हैं, इन उपायों को अपनाकर आप पिसी हुई हल्दी में नमी के कारण सफेद कीड़े पड़ने से बचा सकते हैं और हल्दी को लंबे समय तक ताजा और सुरक्षित रख सकते हैं।

हल्दी में कीड़े पड़ने से ऐसे बचाएं

turmeric pest control monsoon tips

1. हल्दी को अच्छे से सुखाएं:

  • हल्दी पाउडर को तैयार करने से पहले इसे अच्छी तरह से सुखा लें। अगर हल्दी को अच्छे से नहीं सुखाया गया है, तो उसमें नमी नहीं आएगी, जिससे कीड़े नहीं पड़ेंगे।
  • पिसी हुई हल्दी को भी नियमित रूप से धूप में रखकर सुखाएं, ताकि नमी कम हो सके।

2. एयरटाइट कंटेनर या जिप लॉक बैग में स्टोर करें:

  • हल्दी पाउडर को स्टोर करने के लिए हमेशा एयरटाइट कंटेनर या फिर जिप लॉक बैग का ही उपयोग करें। इससे नमी अंदर नहीं जा पाएगी और कीड़े लगने की संभावना कम हो जाएगी।
  • कंटेनर के ढक्कन और जीप को अच्छे से बंद करें और इसे ठंडी और सूखी जगह पर रखें।

3. नीम के पत्तों का प्रयोग करें:

  • हल्दी के डिब्बे में नीम के कुछ सूखे पत्ते डाल दें। नीम की प्राकृतिक गुणों के कारण यह कीड़ों को दूर रखने में मदद करता है।
  • नीम के पत्तों को हर महीने बदलते रहें ताकि नीम की कड़वाहट बनी रहे और कीड़े न पड़े।

4. हल्दी को फ्रिज में रखें:

prevent pest infestation in turmeric

  • अगर आपकी हल्दी जल्दी खराब हो जाती है, तो उसे फ्रिज में रख सकते हैं। ठंडी जगह पर रखने से कीड़े और नमी की समस्या से बचा जा सकता है।
  • हालांकि, हल्दी को फ्रिज से निकालने के बाद थोड़ी देर बाहर रख दें ताकि वह कमरे के तापमान पर आ सके, फिर कुकिंग में इस्तेमाल करें।

5. सिलिका जेल का पैकेट रखें

हल्दी के कंटेनर में सिलिका जेल का पैकेट रखें, ताकि ये हल्दी में नमी पड़ने से बचा सके। सिलिका जेल नमी को सोखता है और चीजों में नमी नहीं पड़ने देता है।

6. वैक्यूम पैकेजिंग का उपयोग करें:

यदि संभव हो, तो हल्दी को वैक्यूम पैकेजिंग में स्टोर करें। इससे नमी अंदर नहीं जा पाएगी और हल्दी लंबे समय तक सुरक्षित रहेगी।

इसे भी पढ़ें: रसमलाई की तरह दिखने वाली रसबाली के बारे में कितना जानते हैं आप

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP