How To Peel New Potatoes Easily With Scrubber: सर्दियों के मौसम में आलू की फसल पूरी होती है। इस मौसम में ही नए आलू की खुदाई होती है। आजकल बाजार में नए आलू की भरमार है। इसके छिलके बहुत पतले होते हैं और इन पर मिट्टी बहुत ज्यादा होती है। नए आलू बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट होते हैं। नए आलू का स्वाद पुराने आलू की तुलना में ज्यादा अच्छा होता है। इनकी मदद से आप सर्दियों में टेस्टी सब्जी, परांठे और कचौरी बनाकर खा सकते हैं।
नए आलू का छिलका बहुत ही पतला होता है, इस वजह से इन्हें छीलना काफी मुश्किल होता है। छिलनी यानी पीलर से इसका छीलका उतारने पर आलू की काफी मोटी परत बेकार हो जाती है। वहीं, चाकू से भी ये सही से छिल नहीं पाते। ऐसे में इन्हें छीलना काफी झंझट भरा लगने लगता है। अगर आपको भी नए आलू से नई-नई डिशेज बनाकर ट्राई करनी है और इन्हें छीलने के बारे में सोचकर ही आपका सिर दर्द हो रहा है, तो हम आपको एक ऐसी स्मार्ट ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिससे आप मिनटों में आलू के छिलके को उतार सकते हैं। आइए जानें नए आलू कैसे छीलें? नए आलू को फटाफट कैसे छीलें?
यह भी देखें- आलू के छिलके बेकार समझकर फेंके नहीं, करें अपनी ये 3 समस्याएं दूर
आपको सुनकर शायद थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन आप स्टील के स्क्रबर की मदद से भी नए आलू को छील सकते हैं। आलू को छिलने के लिए आपको बर्तन धोने वाला एक स्टील स्क्रब अलग से रखना होगा। इसका साफ होना बहुत ही जरूरी है। इससे आप सुबह के वक्त फटाफट आलू छील सकते हैं। साथ ही इससे आपको बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी।
यह विडियो भी देखें
यह भी देखें- आलू के छिलके फेंकने की जगह ऐसे करें घर की सफाई, महंगे क्लीनर की नहीं पड़ेगी जरूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।