ज्यादातर लोग ब्रेकफास्ट अंडा खाना पसंद करते हैं। प्रोटीन का मुख्य स्त्रोत होने की वजह से लोग अपनी डाइट में अंडा रोजाना शामिल करते हैं। कुछ लोग एक बार में ही अंडे का ट्रे लाकर घर में स्टोर कर लेते हैं। हालांकि, जिन लोगों के घर में फ्रिज नहीं होता, उन्हें अंडों को स्टोर करने में काफी दिक्कत होती है। गर्मियों में इसे फ्रेश रखना काफी मुश्किल हो जाता है। फ्रिज नहीं होने की वजह से कई लोग अंडों को घर में स्टोर नहीं कर पाते। दरअसल, बिना फ्रिज के अंडे जल्दी खराब हो जाते हैं।
वहीं कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिसे फॉलो कर आप ना सिर्फ अंडे को स्टोर कर सकती हैं बल्कि यह कई दिनों तक फ्रेश बने रहेंगे। इसके लिए आपको फ्रिज की आवश्यकता भी नहीं होगी। तो चलिए जानते हैं इन आसान से टिप्स के बारे में, जिसे आजमा कर अंडे को लंबे समय तक फ्रेश रख सकती हैं।
गर्मियों में ज्यादातर लोग मटके का पानी पीना पसंद करते हैं। यह सेहत के लिए ना सिर्फ फायदेमंद होता है बल्कि मन को तृप्ति भी मिलती है, लेकिन अगर आपके पास पुराना घड़ा है तो फेंके नहीं बल्कि अंडा रखने के लिए इस्तेमाल करें। इससे अंडे एक हफ्ते या 2 हफ्ते तक सुरक्षित और फ्रेश रहेंगे। कोशिश करें कि मटके को किसी गीले कपड़े से लपेट दें। इसके अलावा आप चाहें तो जूट का कपड़ा भी भिगोकर लपेट सकती हैं। अब मटके को किसी ठंडे स्थान पर रख दें और जरूरत पड़ने पर एक-एक कर इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें:Easy tips: मिक्सर ब्लेड की धार बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स
हफ्ते और दो हफ्ते के लिए आप अंडे को स्टोर करना चाहती हैं तो नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक बड़े से डिब्बे में नमक की एक पतली परत बिछाएं और फिर ऊपर से अंडे रख दें। अंडे के ऊपर फिर से नमक की एक परत बिछाएं और डिब्बे का ढक्कन लगाकर उसे बंद कर दें। दो या तीन दिन पर डिब्बे को खोलकर चेक करते रहें या फिर अंडे की जगह बदलते रहें। इससे हफ्ते और 2 हफ्ते तक अंडे फ्रेश और सुरक्षित रहेंगे।
कई लोग महीनों तक अंडे को फ्रिज में स्टोर करते हैं, इससे पोषक तत्व कम हो जाते हैं। अंडे को हफ्ते या दो हफ्ते से अधिक स्टोर करके ना रखें, इससे उसके पोषक तत्व कम हो जाते हैं और फिर वह खाने लायक नहीं होते। वहीं अंडे फ्रेश बने रहें इसके लिए आप मिट्टी का उपयोग कर सकती हैं। एक बड़ी सी टोकरी में जूट की बोरी गीला कर बिछा दें और फिर ऊपर से हल्की गिली मिट्टी डाल दें। अब जिस तरह ट्रे में अंडे को रखा जाता है ठीक उसी तरह अंडे को भी रख दें। अब इस टोकरी को किसी हवादार या फिर ठंडे स्थान पर रख दें।
इसे भी पढ़ें:छिलके और डंठल से भी बनाई जा सकती हैं बेहतरीन रेसिपीज
किसी भी हवादार जगह पर अंडे को रखकर हफ्ते भर सुरक्षित और फ्रेश रखा जा सकता है। इसके लिए आपको फ्रिज की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, लेकिन इसे रखते वक्त ध्यान रखें कि धूप या फिर तेज सूरज रौशनी वहां ना पड़ती हो। आप इसे किसी भी बर्तन में रख कर ठंडी जगह पर रख दें, इससे यह हफ्तेभर फ्रेश बना रहेगा और जरूरत पड़ने पर आप इसे इस्तेमाल में ला सकते हैं।
ये सभी टिप्स आप अंडों को फ्रेश रखने के लिए आजमा सकती हैं। आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें व इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।