किचन का एग्जॉस्ट फैन बार-बार हो रहा है गर्म, ऐसे करें आसानी से ठीक

अगर किचन का एग्जॉस्ट फैन ऑन करने के कुछ मिनटों बाद ही गर्म हो जाता है तो आप आसानी से इसे ठीक कर सकती हैं। किचन एग्जॉस्ट फैन को आप कैसे सही कर सकती हैं इसके बारे में हम आपको बताएंगे। 

How to stop my exhaust fan from overheating in hindi

किचन एग्जॉस्ट फैन की मदद से किचन के अंदर की गर्म हवा बाहर निकल जाती है और इससे खाना बनाते समय परेशानी नहीं होती है। कई लोग बाथरूम में भी किचन एग्जॉस्ट फैन लगवाते हैं। कई बार एग्जॉस्ट फैन कुछ ही मिनटों में गर्म होकर बंद हो जाता है। ऐसे में आप बड़ी आसानी से इसे ठीक कर सकती हैं। इसके लिए हम आपको कुछ तरीके बताएंगे।

1)ओवर हीटिंग से एग्जॉस्ट फैन को ऐसे बचाएं

how to fix your exhaust fan from overheating

अगर बार-बार एग्जॉस्ट फैन गर्म हो रहा है तो आपको सबसे पहले इसपर तेल के साथ जमने वाली गंदगी को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। इसके अलावा आपको तब एग्जॉस्ट फैन बंद कर देना चाहिए जब वह आधे घंटे से अधिक चल रहा हो क्योंकि ऐसे में एग्जॉस्ट फैन जल्दी खराब भी होता है और अधिक गर्म भी हो जाता है।

2)एग्जॉस्ट फैन की ऑयलिंग करें

अक्सर ऑयलिंग न करने के कारण भी किचन का एग्जॉस्ट फैन गर्म होने लग जाता है। इसके लिए आप किसी साधारण तेल का यूज कर सकती हैं या फिर आप ऑयलिंग करके इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकती हैं। ध्यान रखें कि ऑयलिंग करने से पहले एग्जॉस्ट फैन को सही से साफ कर दें। इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि जब भी आप एग्जॉस्ट फैन में ऑयलिंग करें तो वह अधिक गर्म न हो। ऑयलिंग करने से एग्जॉस्ट फैन की लाइफ बढ़ती है।

3)एग्जॉस्ट फैन को बहुत देर तक यूज न करें

अगर आप एग्जॉस्ट फैन को बहुत देर तक यूज करेंगी तो इससे भी फैन की लाइफ पर बहुत खराब असर पड़ता है। कोशिश करें कि एग्जॉस्ट फैन को बीच-बीच में यूज करें। इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि एग्जॉस्ट फैन में कोई वायर खराब या फिर कटी हुई न हो क्योंकि अगर बहुत ओवर हीटिंग हो रही है तो इसका एक कारण यह भी हो सकता है। आपको अगर कोई ऐसी समस्या दिखती हैं तो सबसे पहले वह वायर किसी मैकेनिक से ठीक करवाएं।इसे ज़रूर पढ़ें-किचन के चिपचिपे एग्जॉस्ट फैन को सिर्फ 1 चीज से चुटकियों में करें साफ

इन तरीकों से आप किचन एग्जॉस्ट फैन को ठीक कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP