herzindagi
How to make soggy chips crunchy again,

मानसून में गीले हो गए हैं पापड़, मुरुक्कू और चिप्स तो इन तरीकों से करें ड्राई

बारिश के दिनों में हवा में नमी होने के कारण पापड़, चिप्स और मुरुक्कू समेत कई सारी चीजें, गिली(soggy) हो जाती है। आज हम आपको soggy चीजों को ड्राई करने के टिप्स बताएगें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-01, 15:23 IST

सर्दी और गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग अपने घरों में चिप्स, पापड़ और मुरुक्कू जरूर बनाते हैं। शाम के स्नैक्स के लिए हो या फिर साधारण सी बोरिंग थाली में स्वाद बढ़ाने का जरिया, चिप्स, पापड़ और मुरुक्कू भारत के अधिकतर घरों में जरूर बनता है। पापड़, चिप्स और मुरुक्कू को आप चावल और रोटी के साथ खा सकते हैं, साथ ही आप इसे शाम के वक्त चाय के साथ भी परोस सकते हैं। अक्सर भारतीय महिलाएं दोपहर के वक्त मुरुक्कू, चिप्स और पापड़ बनाकर डिब्बों में स्टोर करती हैं। पापड़, चिप्स और मुरुक्कू को आप एक बार बनाकर 8-10 महीने के लिए आराम से स्टोर कर सकते हैं। 

अक्सर लोग इसका उपयोग बारिश के दिनों में करते हैं, बारिश के दिनों में हरी सब्जी की कमी और बोरिंग थाली में स्वाद लाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। कई बार ऐसा होता है कि बारिश के दिनों में मौसम में नमी के कारण मुरुक्कू, पापड़ और चिप्स सॉगी हो जाते हैं। सॉगी पापड़ या चिप्स को जब तेल में तलते हैं, तो यह अच्छे से छनता नहीं है। ऐसे में यदि ये समस्या आपके साथ भी होता है तो इस तरह से आप अपने सॉगी पापड़, मुरुक्कू और चिप्स को ड्राई कर सकते हैं।

सॉगी पापड़, चिप्स और मुरुक्कू को ऐसे करें ड्राई

how to dry papad murukku and chips in monsoon

मानसून आने से पहले ही आप गर्मी के तेज धूप में पापड़, चिप्स और मुरुक्कू को एक बार आंगन, बालकनी और छत में किसी कपड़े या पॉलीथीनमें फैलाकर धूप दिखाएं। गर्मी के मौसम में पड़ने वाली तेज धूप पापड़, चिप्स और मुरुक्कू को अच्छे से सुखा सकते हैं, इससे जब आप पापड़, चिप्स को तेल में तलेंगे तो यह अच्छे से फूलेंगे।

इसे भी पढ़ें: इस भारतीय किस्म के आम की विदेशों में है High Demand, नहीं जानते तो अब जान लीजिए

यह विडियो भी देखें

पापड़, चिप्स और मुरुक्कू को धूप दिखाने के बाद इसे एक पॉलीथीन में रखकर किसी डिब्बे या कंटेनर में रखें, ताकी मानसून की नमी वाली हवा इसमें पड़े न और न ही ये सॉगी हो।

मानसून में यदि धूप न मिले तो आप पापड़, चिप्स और मुरुक्कू को कड़ाही में ड्राई कर सकते हैं। इसके लिए आप गैस में बड़ा लोहे या एल्यूमिनियम की कड़ाहीरखें और उसे गर्म करें। कड़ाही गर्म हो जाए तो उसमें थोड़ा, थोड़ा करके पापड़, चिप्स और मुरुक्कू को डालें और गर्म होने तक सेक लें। इससे नमी सूख जाएगी और जब आप इसे तेल में डालेंगे तो यह अच्छे से फ्राई होगी।

एयर फ्रायर की लें मदद

How do you dry Papads

आप पापड़, चिप्स और मुरुक्कू को सुखाने के लिए एयर फ्रायर की मदद ले सकते हैं। एयर फ्रायर में थोड़ा-थोड़ा पापड़, चिप्स और मुरुक्कू डालकर सभी को कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर में सभी पापड़, चिप्स और मुरुक्कू के नमी दूर हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: आटे में मिलाएं ये 10 रुपये का पाउडर, मुलायम और फूली-फूली बनेगी रोटियां 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।