
सर्दियां सभी को बहुत अच्छी लगती हैं, लेकिन ये मौसम अपने साथ कई सारी परेशानियां लेकर आता है। इस दौरान जहां कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, वहीं बालों और स्किन से जुड़ी परेशानियां भी बढ़ जाती हैं। दरअसल, ठंड में हमारी स्किन सबसे ज्यादा रूखी और बेजान हो जाती है। ठंडी हवा, नमी की कमी और ड्राईनेस से हमारी स्किन खिंची-खिंची सी लगने लगती है।
इससे छुटकारा पाने के लिए हर कोई महंगे प्रोडक्ट्स खरीदता है। इससे भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। ताे अगर आप भी कुछ घरेलू नुस्खा ट्राई करना चाहती हैं तो हम आपको घर पर ही Winter Night Serum को बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं। ये आपकी स्किन को स्मूद बनाएगा और आपकी स्किन भी ग्लोइंग नजर आएगी। आइए जानते हैं-
-1766575031723.jpg)
लखनऊ में Glorious Makeup Studio And Academy By Kaurs की ब्यूटी एक्सपर्ट अमरीश कौर ने बताया कि गुलाब की पंखुड़ियों, एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन और बादाम के तेल से आप घर पर ही विंटर नाइट सीरम बना सकती हैं। ये सभी हमारी स्किन को गहराई से पोषण देते हैं। गुलाब का पानी स्किन को ताजगी देता है, एलोवेरा ड्राइनेस कम करता है। वहीं, ग्लिसरीन स्किन में नमी लॉक करता है और बादाम का तेल त्वचा को पोषण देता है।
यह भी पढ़ें- Homemade Face Serum: चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए घर पर बनाएं Face Serum, एक्सपर्ट से जानें फायदे
अब एक साफ कटोरी में तीन चम्मच एलोवेरा जेल, एक-एक चम्मच ग्लिसरीन और बादाम का तेल लें। इसके बाद तैयार किया हुआ गुलाब का पानी इसमें डालकर अच्छे से मिला लें। इसे तब तक मिक्स करें जब तक ये पेस्ट स्मूद या सीरम जैसा न बन जाए। इसके बाद इसे छोटी सी डिबिया में भरकर रख लें।
-1766575040055.jpg)
यह भी पढ़ें- सर्दियों के लिए सस्ते में घर पर बनाएं ये खास rosemary serum, ग्लोइंग स्किन के लिए है बेस्ट
तो अगर आप भी स्किन से जुड़ी इन समस्याओं से जूझ रही हैं ताे ये विंटर नाइट सीरम आपके काम आ सकता है। ध्यान रहे कि इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। सीरम को ज्यादा दिन स्टोर न करें, हर कुछ दिन में नया बना सकती हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik/AI Generated
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।