herzindagi
how to avoid skin irritation while cutting green chili

हरी मिर्च काटते समय होती है हाथों में जलन? नींबू ही नहीं, ये हैक्स भी कर सकते हैं मदद

क्या हरी मिर्च काटते समय आपके हाथों में जलन होती है? क्या आप जानती हैं नींबू के अलावा किन-किन चीजों का इस्तेमाल करने से मिर्च काटते समय जलन की समस्या से बचा जा सकता है? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में डिटेल से यहां जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-01-22, 13:19 IST

तीखा खाना पसंद करने वाले लोगों के घरों में हरी मिर्च का खूब इस्तेमाल होता है। हरी मिर्च केवल सब्जी को तीखा नहीं बनाती है, बल्कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन भी मौजूद होते हैं जो हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। लेकिन, आज हम यहां मिर्च के फायदों के बारे में नहीं बल्कि उस चीज के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं मिर्च काटते समय हाथों में होने वाली जलन के बारे में। हरी या लाल मिर्च काटते समय कई बार हाथों में इतनी तेज जलन होने लगती है कि समझ नहीं आता क्या किया जाए।

मिर्च काटने के बाद हाथों में होने वाली जलन से बचने के लिए तुरंत पानी से धोने की सलाह दी जाती है। हालांकि, पानी से धोने के बाद भी जलन नहीं दूर होती है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि मिर्च काटते समय कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल करने से जलन की समस्या को कम किया जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि किन-किन ट्रिक्स की मदद से मिर्च काटते समय जलन की समस्या से बचा जा सकता है।

इन ट्रिक्स से काटेंगी हरी मिर्च, तो जलन की समस्या हो सकती है कम

चाकू पर तेल लगाएं 

tips to cut chili

हरी मिर्च की कटिंग से पहले चाकू पर सरसों का तेल या ऑलिव ऑयल लगा सकती हैं। ऑयल लगाने से एक सुरक्षा परत तैयार हो जाएगी, जो मिर्च में मौजूद जलन वाले तत्वों को चाकू और चाकू से आपके हाथ पर लगने से बचा सकती है।

इसे भी पढ़ें: जल्दी खराब नहीं होगी हरी मिर्च अगर अपनाएंगी ये सिंपल टिप्स

नींबू का रस या विनेगर

हरी मिर्च काटने से पहले और बाद में अपनी उंगलियों को नींबू के रस या विनेगर में डुबोकर रखना भी फायदेमंद हो सकता है। ऐसा करने से हरी मिर्च की कटिंग करते समय उंगलियों में जलन कम हो सकती है। दरअसल, नींबू या विनेगर में मौजूद एसिड की मिर्च में मौजूद कैपासिन को ब्रेक करने में मदद करता है। जिसकी वजह से जलन की समस्या में राहत मिल सकती है।  

पानी में काटें

which tricks help in cutting chili without hand burning

हाथों की जलन की समस्या से बचने के लिए हरी मिर्च को चलते पानी में काटना भी फायदेमंद हो सकता है। ऐसा करने से मिर्च में मौजूद जलन वाले तत्व पानी के साथ निकल सकते हैं और जलन की समस्या को कम कर सकते हैं।  

पिलर का इस्तेमाल

मिर्च काटने के लिए चाकू की जगह आलू छीलने वाले पिलर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में हरी मिर्च आपकी स्किन पर बहुत कम टच होगी और इससे जलन की समस्या कम हो सकती है। आप चाहें तो पिलर की जगह कैंची का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: अचार बनाने से पहले जान लें हरी मिर्च खरीदने के अमेजिंग टिप्स

तेल लगाएं

हरी मिर्च काटने से होने वाली जलन से बचने में केवल चाकू पर ही नहीं, आप हाथों पर भी तेल लगा सकती हैं। हरी मिर्च काटने से आप हाथों पर ऑलिव ऑयल, सरसों का तेल या नारियल का तेल लगा लें। ऐसा करने से आपकी स्किन पर एक सुरक्षा परत बन जाएगी, जिससे मिर्च से निकलने वाले तत्व आपके हाथों पर नहीं लगेंगे। वहीं, मिर्च की कटिंग करने के बाद तुरंत पानी से हाथ धो लें।  

आलू का इस्तेमाल

अगर मिर्च काटने के बाद आपके हाथों में जलन हो रही है, तो आप आलू की मदद भी ले सकती हैं। जी हां, आलू में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो स्किन पर होने वाली इरिटेशन को कम कर सकते हैं। इसके लिए एक आलू बीच से काटें और उसे जलन वाले एरिया पर लगाएं। ऐसा करने से आपको कुछ ही देर में आराम मिल सकता है। 

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।