herzindagi
how to keep glasses long for a year

Kitchen Hacks: कांच के कप और ग्लास को सालों साल चलाने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट हैक्स

शीशे के कप और बाउल काफी नाजूक होते हैं, जो जरा सी लापरवाही से टूट जाते हैं। हालांकि, यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप आसानी से इसे सालों तक चला सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-06, 20:39 IST

आज के इस मॉडर्न कल्चर में घर और किचन से लेकर रहन-सहन तक में भी काफी बदलाव आया है। किचन में इस्तेमाल किए जाने वाले लगभग सारे बर्तन अब कांच के हो गए हैं, जिसे रखने-धोने से लेकर यूज करते वक्त भी सावधानी बरतनी पड़ती है। इन्हीं में से एक है- कांच के कप और ग्लास। यह बेहद नाजूक होते हैं। इसलिए इसे लंबे समय तक चलाना काफी मुश्किल होता है। पर, अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपने कांच के कप और ग्लास को सालों साल चला सकते हैं। 

अलमारी में रखें सुरक्षित

how to organize cups for a year

शीशे के कप और ग्लास को सालों तक चलाने के लिए जरूरी है कि आप इसके रखरखाव का ख्याल रखें। इसे सुरक्षित रखने के लिए आप इन कटोरियों को अलमारी में सहेज कर रख सकती हैं। कोशिश करें कि इसे अलमारी से निकालते और उसमें रखते समय जल्दबाजी न करें। अगर आप खुले जगह पर कांच के कप या कटोरी को रखेंगी तो यह गलती से कभी भी गिर कर टूट सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप इसके लिए स्पेशल अलमारी रखें और उसी में कांच के बर्तन को स्टोर करें।

अच्छे बर्तन स्टैंड का करें इस्तेमाल

how to organize glass bowl and cups for long

अगर आप कांच के कप और कटोरी को लंबे समय तक सही सलामत रखना चाहती हैं, तो आपके पास एक बर्तन स्टैंड जरूर होना चाहिए। हालांकि, आपको इसके लिए अच्छे स्टैंड की जरूरत होगी। स्टैंड ऐसी होनी चाहिए, जिससे बर्तन आसानी से न गिरे। कांच के बर्तन को सेफ और सालों तक चलाने के लिए जरूरी है कि आप इसे स्टैंड में अच्छी तरह एडजस्ट करके रखें। 

इसे भी पढ़ें- किचन का काम आसान बनाएंगे ये टिप्स एंड ट्रिक्स

यह विडियो भी देखें

किचन के ऊंचे जगह का करें यूज

how to organise glass, cups and plates for long

कांच के बर्तन को नीचे रखने से आपको बचना चाहिए। क्योंकि, किचन में कई सारे काम हमें एक साथ करने होते हैं। ऐसे में गलती से कभी भी शीशे के ग्लास या कटोरी पर हाथ लग सकती है। ऐसे में ये गिरकर टूट भी सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि कांच वाले बर्तनों को किचन के ऊपर वाले रेक पर ही रखें। इस ट्रिक से आपके कांच के बर्तन काफी समय तक चल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- ये किचन हैक्स बचा सकते हैं आपके हजारों पैसे

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।