Cleaning Tips: हमारे घर की किचन में बहुत सारे उपकरण होते हैं जिनके जरिए हमारा काम आसान हो जाता है। इनके जरिए हम अपने घंटों के काम को मिनटों में निपटा लेते हैं, लेकिन इन्हें इस्तेमाल के साथ हमें इनकी सफाई का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है। वरना एक समय के बाद इनपर तेल-चिकनाई और मैल के गंदे दाग दिखाई देने लगते हैं। साथ ही, गंदगी के चलते इनमें काम करने का भी मन नहीं करता है। दरअसल, किसी भी चीज को जब हम यूज करते हैं तो उसपर किचन में इस्तेमाल होने वाले तेल-मसालों के साथ खाद्य पदार्थों के भी दाग लगने लग जाते हैं। ऐसे में रोजाना सफाई करना तो मुमकिन नहीं होता है। बस हम लोग यूज करके उन्हें ऐसे ही पोंछ या धोकर रख देते हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे ही अप्लाइंसेस के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका इस्तेमाल हम अपनों रसोई में रोजाना करते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं मिक्सर जार की जिसका यूज हम मसाले, चटनी, सब्जी की ग्रेवी, जूस और शेक आदि बनाने के लिए करते हैं। जिसके चलते मिक्सर जार पर ग्रीस और मैल के गंदे दाग लगने लग जाते हैं। ऐसे में इन जिद्दी दागों की सफाई करना काफी मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसी आसान और चमत्कारी ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आपका जार एकदम नए जैसा चमक जाएगा और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। आइए जान लेते हैं सफाई करने का तरीका।
इन चीजों की मदद से साफ करें मिक्सर जार
सामग्री
- टूटपेस्ट
- टूथब्रश
- कोल्ड ड्रिंक
ये भी पढ़ें: मिक्सर जार से आ रही है बदबू, तो काम आएगा केले का छिलका
ऐसे करें साफ
- इसके लिए आपको सबसे पहले मिक्सर जार लेना है। ध्यान रहे वो सूखा हुआ होना चाहिए।
- अब आपको उस मिक्सर जार पर जहां भी मैल और चिकनाई के दाग नजर आ रहे हैं वहां पर कोल्ड ड्रिंक डालनी है।
- आप देखेंगे कोल्ड ड्रिंक डालते ही सारी गंदगी और चिकनाई फूल जाएगी।
- इसके बाद आपको एक बेकार टूथब्रश में टूथपेस्ट (बिना जेल वाला) लेना है।
- इसकी मदद से आपको जहां भी गंदगी और चिकनाई नजर आ रही हो वहां पर रगड़ें।
- फिर इसको नार्मल पानी से नल के नीचे ले जाकर वाश कर लें।
- आप देखेंगे आपके मिक्सर जार से सारी गंदगी गायब हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: इन चीजों की वजह से खराब हो सकता है मिक्सर जार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों