किचन की सफाई तो लगभग सभी घरों में रोजाना होती है, साफ-सफाई करने बाद भी रसोई में चिकनाई और चिपचिपापन जम जाता है। किचन का बाकी ऐरिया तो आसानी से साफ हो जाता है, लेकिन गैस-स्टोव के सामने का एरिया रोज साफ करने के बावजूद भी चिपचिपा रहता है। रोजाना, चावल, दाल, सब्जी और दूसरे व्यंजन बनाते वक्त भाप और तेल मसाले के छींटे सीधे गैस के सामने की टाइल्स पर पड़ती है, जिसे तुरंत डिटर्जेंट से साफ नहीं किया, तो वह टाइल्स में अच्छे से चिपक जाती है और साफ करने में परेशानी होती है। लोगों की परेशानी देखते हुए आज हम आपको गैस के सामने वाली टाइल्स की सफाई के कुछ बढ़िया तरीके बताने वाले हैं, जिससे आप आसानी से टाइल्स की चिकनाई हटा सकते हैं।
कास्टिक सोडा से हटाए चिकनाई
- किचन टाइल्स या गैस स्टोव की फ्रंट टाइल्स में गंदगी और चिकनाई ज्यादा जम गई है, तो कास्टिक सोडा की मदद लें।
- कास्टिक सोडा में मट्ठा मिलाएं और उस पेस्ट को टाइल्स में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
- कुछ समय बाद हाथ में ग्लव्स पहन लें और धार वाली स्क्रबर से चिकनाई और टाइल्स को रगड़ना शुरू करें।
- अच्छे से रगड़ने के बाद पानी से साफ करें और कपड़े से पोंछ लें।
- आपकी चिपचिपी टाइल्स नई जैसी साफ हो चुकी है।
- इस घोल की मदद से आप सिंक और स्लैब की गंदगी को भी साफ कर सकते हैं।
- चिकनाई हटाने से लेकर चमक वापस लाने तक कास्टिक सोडा बेहद काम की चीज है।
- कास्टिक सोडा का उपयोग करने से पहले हाथों में ग्लव्स जरूर पहन लें नहीं तो हाथ ड्राई हो जाएंगे।
बाथरूम क्लीनर और डिटर्जेंट से करें सफाई
- टाइल्स की गंदगी और चिकनाई हटाने के लिए एक कटोरी में दो से तीन चम्मच कोई भी बाथरूम क्लीनर लें।
- अब क्लीनर में लिक्विड डिटर्जेंट जेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर स्क्रबर में लें।
- मिश्रण को अच्छे से गैस स्टोव के सामने की टाइल्स में लगाएं, यदि घोल बच जाए तो चिपचिपे स्लैब पर भी लगा सकते हैं।
- मिश्रण लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 15-20 मिनट के बाद एक तार वाला स्क्रबर लें और उससे टाइल्स को अच्छे से रगड़कर साफ करें।
- टाइल में जमी हुई गंदगी और चिकनाई साफ हो जाए तो साफ गीले कपड़े से गंदगी को पोंछ लें।
- चिपचिपा टाइल्स साफ हो गया है, ऐसे ही क्लीनर की मदद से आप अपने गंदे से गंदे टाइल्स की सफाई कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik and herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों