herzindagi
hot water for kitchen cleaning

किचन का यह एक चीज निपटा सकता है सैकड़ों काम, जानें आसान हैक्स

गर्म पानी जिसका इस्तेमाल पीने से लेकर नहाने तक कई चीजों के लिए किया जाता है। गर्म पानी हमारे रोजमर्रा की जरूरतों का हिस्सा है। ऐसे में हम आपको गर्म पानी से जुड़े कुछ बेहतरीन हैक्स बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-05, 19:05 IST

गर्म पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद माना गया है, साथ ही गर्म पानी से नहाने के भी कई स्वास्थ्य लाभ हैं। गर्म पानी का उपयोग घर में न जाने कितनी सारी चीजों के लिए किया जाता है। इसलिए आज हम आपको गर्म पानी से जुड़े कुछ बेहतरीन हैक्स के बारे में बताएंगे, जिसे जानने के बाद आप भी गर्म पानी के महत्व को और ज्यादा समझेंगे।

फल एवं सब्जियों से कीड़े निकालने के लिए

गोभी और ब्रोकली समेत कई सारी सब्जियां ऐसी होती है, जिसे गर्म पानी से धोना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आप उबलते हुए पानी में एक चम्मच नमक डालकर सब्जियों को 10-15 मिनट के लिए रखते हैं, तो सब्जियों की डीप क्लीनिंग हो जाएगी।

चिपचिपे किचन के कपड़े साफ करने के लिए

hot water kitchen cleaning hacks

किचन के कपड़ों में तेल, मसाले, भाप और चावल के स्टार्च पड़ने से चिपचिपे हो जाते हैं। किचन कपड़े के चिपचिपे होने के और भी कई कारण हैं। यदि आप अपने रसोई में इस्तेमाल होने वाले कपड़ों को साधारण डिटर्जेंट से साफ करेंगे तो वह आसानी से साफ नहीं हो पाएंगे। ऐसे में आप कपड़ों को गर्म पानी में डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर भिगोते हैं, तो आपके कपड़ों में जमे मैल और चिपचिपापन दोनों ही आसानी से साफ हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: क्या होगा जब पैन में आटा और डिटर्जेंट को करेंगे रोस्ट, किचन की इस बड़ी परेशानी से मिलेगी मुक्ति  

चिपचिपे बर्तनों की सफाई के लिए

तेल के बर्तन हो या चिपचिपे स्टील के डिब्बे, रसोई में लगातार इस्तेमाल होने और समय पर सफाई न होने के कारण गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। इन प्लास्टिक और स्टील के चिपचिपे बर्तनों की सफाई के लिए भी गर्म पानी कारगर हो सकता है। गर्म पानी में डिशवॉश जेल डालकर मिक्स करें और चिपचिपे बर्तनों को कुछ देर के लिए छोड़ दें फिर पानी ठंडा होने के बाद रगड़कर साफ कर लें।

यह विडियो भी देखें

सिलिकॉन चीजों की सफाई के लिए

hot water vs cold water cleaning dishes

बच्चों के दूध बॉटल की निप्पल हो या सिलिकॉन मोल्ड और स्पैटुला समेत कई चीजों की सफाई गर्म पानी से अच्छे से हो सकती है। सिलिकॉन प्रोडक्ट को गर्म पानी में डिटर्जेंट के साथ भिगोकर कुछ समय के लिए रखें और अच्छे से साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: पानी गर्म करने वाले पतीले में जम गया है सफेद खारापन या नमक तो इन तरीकों से करें साफ

सिंक ब्लॉकेज ठीक करने के लिए

hot water kitchen cleaning hacks in hindi

सिंक ब्लॉकेज हर रसोई की आम समस्या है, जिससे हर कोई परेशान है। आप गर्म पानी को सिंक में डालकर ब्लॉकेज हटा सकते हैं (सिंक ब्लॉकेज)। साथ ही समय समय पर सिंक में गर्म पानी डालकर सिंक पाइप में जमी गंदगी और काई को भी साफ कर सकते हैं। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।