herzindagi
How To Clean Gas Stove

गैस चूल्हे पर जम गए हैं चाय के जले हुए दाग? इस 1 घोल से आसानी से करें साफ

How To Clean Gas Stove: क्या आपके गैस चूल्हे पर भी चाय के जले हुए दाग चिपक गए हैं? चाय के जिद्दी दाग को साफ करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आप एक वायरल हैक की मदद से चूल्हे पर लगे दाग साफ कर सकते हैं। आइए जानें, चूल्हे से चाय के निशान कैसे साफ करें? 
Editorial
Updated:- 2025-06-02, 16:57 IST

What is The Easiest Way to Clean a Gas Stove: खाना बनाते हुए अक्सर चीजें गैस स्टोव पर गिर जाती हैं। इसी तरह दूध उबालते हुए अगर ध्यान ना रहे, तो वो खौलकर स्टोव पर ही गिर जाता है। इसी तरह चाय भी कई बार गैस पर गिर जाती है। इसकी वजह से चूल्हा बहुत ही गंदा हो जाता है। बर्नर में अगर एक बार जिद्दी गंदगी चिपक जाए, तो उसे साफ करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। 

चाय के जले हुए दाग गैस पर बुरी तरह से जम जाते हैं। इनकी सफाई करना बहुत ही मुश्किल होता है। अगर आपके गैस बर्नर पर भी चाय के जले हुए दाग नजर आ रहे हैं, तो उसे साफ करने के लिए आप एक वायरल ट्रिक की मदद ले सकते हैं। आइए जानें, गैस बर्नर पर जमे चाय के दाग कैसे साफ करें?

यह भी देखें- सिलेंडर और पाइप हो रहा है चिपचिपा और गंदा, इन 3 चीजों से करें सफाई

क्या-क्या चाहिए?

what are the requirements

  • बेकिंग सोडा
  • नींबू
  • गरम पानी
  • सफेद सिरका
  • लिक्विड डिशसोप

सफाई वाला घोल कैसे बनाएं?

गैस बर्नर की सफाई करने वाला घोल बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में 2 चम्मच बेकिंग सोडा लेना है। इसमें 1 नींबू का रस निचोड़ लें। नींबू डालते ही आपको एक रिएक्शन नजर आएगा। इसी से चूल्हे के गंदे दाग साफ होंगे। अब इसमें 2 चम्मच सफेद सिरका डालें। अब इसमें थोड़ा-सा गरम पानी और लिक्विड डिशसोप डालें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें। 

गैस बर्नर कैसे साफ करें?

How to clean a gas burner

अगर आपके गैस बर्नर से चाय के जले हुए दाग साफ नहीं हो रहे हैं, तो इस तैयार घोल में बर्नर को डालकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद, इसी घोल की मदद से चूल्हे को भी साफ कर लें। इससे हर जगह से आप दाग को साफ कर सकते हैं। 20 मिनट बाद आपके बर्नर भी बिना घिसे साफ हो जाएंगे। अगर इसके बाद भी दाग दिख रहे हैं, तो उन्हें किसी छोटे ब्रश से घिसकर साफ कर लें। 

ऐसे साफ करें गैस बर्नर

  • आप इनो और सॉफ्ट ड्रिंक के घोल की मदद से भी चूल्हे के गंदे दाग को साफ कर सकते हैं। इससे दाग आसानी से निकल सकते हैं। 
  • नींबू का रस और टूथपेस्ट मिलाकर गैस बर्नर पर लगाएं। इसके बाद गरम पानी स्प्रे करके एक ब्रश से उसे रगड़ें। इस तरीके से भी सभी दाग आसानी से निकल जाएंगे। 

यह विडियो भी देखें

यह भी देखें- पुराना हो गया है गैस स्टोव तो ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।