herzindagi
kitchen cleaning easy tips

गर्मियों में कमरे और किचन की सफाई के नाम से आता है आलस? इन आसान टिप्स को फॉलो कर झटपट निपटाएं काम

गर्मी के मौसम में घर की सफाई करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप झटपट और आसानी से अपने कमरे और किचन को साफ कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-04-06, 20:48 IST

साफ-सफाई काम का अहम हिस्सा होता है। अगर आप घर के सारे काम कर लेती हैं, पर, सफाई में ही आफत आती है, तो यह ठीक नहीं है। स्वस्थ्य के दृष्टिकोण से भी घर को साफ-सुथरा रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में, समय-समय पर अपने कमरे से लेकर किचन-वॉशरूम तक को व्यवस्थित और साफ करना जरूरी कामों मे से एक माना जाता है। हालांकि, गर्मी के दिनों में यह किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं लगता है। पर, अब आपको जयादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से गर्मियों में कमरे और किचन की सफाई के नाम से आलस करने वाली महिलाएं भी झटपट काम निपटा सकती हैं।

योजना बनाकर करें सफाई

how to clean home easily

सप्ताह के एक या दो दिन को सफाई के लिए तय कर लें। इसके लिए पहले से सोच लें कि आपको कौन-कौन से काम करने हैं और उन्हें किस क्रम में करना है। क्योंकि एक साथ कई काम करने के कारण यह अधूरा रह जाता है। काम का भार भी बहुत ज्यादा लगता है। ऐसे में, कोशिश करें कि स्टेप बाय स्टेप काम करके पूरा करें।

छोटे-छोटे कामों में बांटें

खासकर बड़े कामों या बड़े जगह की सफाई करना मुश्किल काम लगता है। ऐसी स्थिति में आप बड़े टास्क को छोटे-छोटे कामों में बांट लें। उदाहरण के तौर पर आप ऐसे समझ सकते हैं- अगर आपको कमरे की सफाई करना है, तो सबसे पहले बिस्तर ठीक करें। फिर कपड़े की अलमारी को ठीक करके आखिर में फर्श को साफ करें।

जल्दी काम करने की करें कोशिश 

काम में सुस्ती और ढिलई न करें। क्योंकि काम आपको ही करना है। इसलिए कोशिश करें कि इसे जितनी जल्दी हो सके तो निपटा लें। जल्दी काम करने से आपको गर्मी कम लगेगी और थकान भी कम होगा। काम में बोरियत महसूस न हो, इसके लिए आप तेज म्यूजिक सुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- घर को साफ रखने के 10 आसान हैक्स, नहीं पड़ेगी बार-बार सफाई की जरूरत

सफाई करते वक्त पहनें आरामदायक कपड़े

Summer Cleaning Hack

सफाई करते समय पंखे या एयर कंडीशनर चलाकर कमरे को ठंडा रखें और इस दौरान ढीले-ढाले या आरामदायक कपड़े ही पहनें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- घर की सफाई में काम आएंगे ये 'क्विक और सेफ' क्लीनिंग हैक्स, आप भी करें ट्राई

किचन की सफाई

खाना बनाने के बाद कोशिश करें कि तुरंत गैस के चूल्हे और किचन की अलमारी आदि को साफ कर लें। यही नहीं, बर्तन धोने में भी लापरवाही न करें। सारे काम फटाफट निपटा लें। काम को पेंडिंग में रखने से सिर पर और ज्यादा भार महसूस होता है। 

इसे भी पढ़ें- घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।