कढ़ाई की सफाई करना इतना आसान नहीं होता है। हालांकि अगर समय- समय पर कढ़ाई की सफाई ना की जाए तो यह काफी ज्यादा गंदा हो जाता है। कढ़ाई में मौजूद कालापन को हटाने के लिए अब आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आप चाहे तो इसे 1 रुपये की चीज की मदद से भी साफ कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने कोयले से भी काली कढ़ाई को मिनटों में साफ कर सकती हैं।
शैंपू से करें कढ़ाई की सफाई
जी हां, बाल धोने वाले शैंपू की मदद से आप अपने काली कढ़ाई को मिनटों में साफ कर सकती हैं। सबसे पहले आपको एक बर्तन साफ करने वाला स्पंज लेना है। इसपर एक पैकेट शैंपू को डालना है। फिर इस स्पंज की मदद से आप अपने कढ़ाई की सफाई कर सकती हैं। ध्यान रखें कि ऐसा करने से पहले आपको कढ़ाई को एक घंटे के लिए करीब पानी में भिगोकर रखना है। इसके बाद आप अपने कढ़ाई की सफाई आसानी से कर सकती हैं। इसे साफ करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
ऐसे करें कोयले से भी काली कढ़ाई की सफाई
कोयले से भी काली कढ़ाई की सफाई करने के लिए आपको शैंपू में बेकिंग सोडा मिला देना है। फिर शैंपू और बेकिंग सोडा के घोल को आप कढ़ाई में डालकर एक घंटे तक रखें। कितनी भी गंदी कढ़ाई क्यों ना हो इस घोल से कढ़ाई का दाग निकल जाएगा। फिर आपको गर्म पानी की मदद से अपने कढ़ाई की सफाई करनी चाहिए। ऐसे में आपका कढ़ाई नए कढ़ाई की तरह चमकने लगेगा।
यह भी पढ़ें-बस एक घोल से चमकेगी तेल के दाग से गंदी हुई कड़ाही
इन बातों का रखें ध्यान
शैंपू से काली कढ़ाई की सफाई की सफाई करने के बाद कढ़ाई से शैंपू के महक आने लगती हैं। अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको गर्म पानी में नींबू को उबालना होगा। फिर उस नींबू के पानी से पूरे कढ़ाई की सफाई करनी होगी। ऐसे में गंदे से गंदा कढ़ाई भी मिनटों में चमकने लगेगा।
यह भी पढ़ें-पूरी हो या कढ़ाई पनीर, शीरा हो या चिकन करी, ये Non Stick Kadai है सबके लिए फिट
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों