क्या आपका दूध भी है मिलावटी? इन 4 तरीकों से करें शुद्धता की जांच

How to check milk purity: आपके घर में भी रोज सुबह दूध जरूर आता होगा। ऐसे में यदि आप पता लगाना चाहते हैं कि आपका दूध मिलावटी है या शुद्ध इसके लिए आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप शुद्धता की जांच कर सकते हैं।
identify adulterated milk

दूध को एक संपूर्ण आहार बताया गया है। इसमें आपको सभी पोषक तत्वों का मिश्रण होता है। इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाता है। यह हमारे दैनिक आहार का अहम हिस्सा है। जिसका इस्तेमाल हर घर में रोजाना होता है। दूध से ही चाय, कॉफी, दही के अलावा छाछ और घी भी तैयार किया जाता है। रोजाना दूध का सेवन बच्चों से लेकर बड़े सबके लिए लाभकारी होता है। ऐसे में आज मार्केट में फल, सब्जी और रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों से लेकर पैकेट वाला दूध भी मिलावटी आ रहा है, जो कि सेहत के लिए फायदेमंद नहीं होता है। ऐसे में हम दूध की शुद्धता की जांच कैसे करें यह सवाल मन में आता है।

आजकल बाजारों में नकली दूध, दही और मावा खूब बिक रहा है। हर दिन हमें मिलावट की चीजें बिकने की घटनाएं सुनने को मिलती रहती हैं। इन मिलावटी खाद्य पदार्थों के सेवन से सेहत खराब होने का खतरा बना रहता है। इसी तरह दूध में भी हानिकारक चीजों को मिलाकर बनाया जा रहा है। ऐसे में हमारे लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि हमारे घर में हमारे घर में इस्तेमाल हो रहा दूध शुद्ध है या अशुद्ध। आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप असली और नकली दूध की पहचान घर पर ही कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं कुछ दूध की जांच करने के कुछ आसान तरीके।

झाग से करें पहचान

milk purity test

इसके लिए आपको एक कांच या प्लास्टिक की बोतल में दूध भरना है। अब इसको तेजी से हिलाना है। यदि दूध में झाग काफी देर तक बने रहे तो समझ जाइए दूध मिलावटी है उसमें सिंथेटिक या डिटर्जेंट मिक्स किया गया है। अगर दूध में झाग बनने के कुछ देर में गायब हो जाए तो दूध एकदम शुद्ध है।

नींबू से करें पहचान

milk test with lemon

दूध की शुद्धता को मापने के लिए दूध को गर्म करें उसके बाद बाद उसमें कुछ नींबू की बूंदे मिक्स करें। यदि दूध तुरंत फट जाए तो दूध असली है। अगर दूध नींबू डालने के बाद भी नहीं फटता है तो दूध में कुछ सिंथेटिक का इस्तेमाल किया गया है।

रंग से करें पहचान

milk

इसके अलावा आप दूध को किसी ट्रांसपेरेंट बर्तन में भरें। उसके बाद उसमें टॉर्च की रोशनी डालें। यदि दूध पारदर्शी है तो दूध में मिलावट है और यदि दूध शुद्ध होगा तो उसका रंग गाढ़ा होगा।

हथेली पर रगड़कर करें टेस्ट

आपको दूध की शुद्ध और अशुद्धता की जांच करने के लिए अपनी हथेली कुछ बूंदें दूध की डालनी है और दोनों हाथों को रगड़ना है। यदि रगड़ने पर झाग जैसे बन रहे हैं तो इसका मतलब दूध सिंथेटिक है। शुद्ध दूध रगड़ने पर एब्जॉर्ब हो जाता है।

ये भी पढ़ें:कॉर्न से लेकर चावल तक... मिलावटी आटे की पहचान करने के आसान टिप्स एंड ट्रिक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • घर पर दूध की शुद्धता कैसे टेस्ट करें?

    घर पर दूध की शुद्धता की पहचान आप हथेली पर रगड़कर, झाग पर आयोडीन से कर सकते हैं। 
  • दूध में पानी की मिलावट कैसे चेक करें?

    दूध में पानी की पहचान करने के लिए उसको किसी कांच या स्टील के बर्तन में डालें और फिर किसी दूसरे बर्तन में निकाल लें। यदि दूध में पानी होगा तो दूध कांच या स्टील के बर्तन में लगा नहीं रहेगा। गाढ़ा दूध बर्तन में लगा रह जाता है।