भारत के लगभग हर शहर में ऐसे कई प्राचीन मंदिर हैं जहां आज भी भक्तों की लंबी-लंबी लाइन लगी होती हैं। उत्तर-भारत से लेकर दक्षिण-भारत और पूर्व-भारत से लेकर पश्चिम-भारत में ऐसे आपको हजारों मंदिर मिल जाएंगे जहां हर दिन हजारों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। पश्चिम-भारत के गुजरात शहर के झुंझुनू में भी एक ऐसा मंदिर है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह मंदिर किसी देवता को नहीं बल्कि व्यक्ति विशेष को समर्पित है। जी हां, इस मंदिर का नाम है 'रानी सती मंदिर'। आज इस लेख में हम आपको इस मंदिर के बारे में करीब से बताने जा रहे हैं। इस मंदिर के बारे में जानने के बाद आप भी दर्शन करने ज़रूर जाना चाहेंगे, तो आइए जानते हैं।
रानी सती मंदिर का इतिहास बेहद ही दिलचस्प है। जब इसके इतिहास पर नज़र डालते हैं यह मंदिर लगभग 400 वर्ष पीछे लेकर जाता है। मंदिर में मिले प्रमाणों और कई कहानियों के अनुसार इस मंदिर की देवता रानी सती है, जो एक राजस्थानी महिला रानी थी। रानी सती का वास्तविक नाम नारायणी बताया जाता है। कहानियों के अनुसार एक युद्ध के दौरान नारायणी देवी/रानी सती के पति की मौत हो जाती है जिसके बाद वो भी सती हो जाती है। धीरे-धीरे लोग इन्हें आदि शक्ति का रूप मनाने लगे और रानी सती के रूप में पूजा जाने लगा। इस मंदिर को कई लोग रानी सती दादी के नाम से भी जानते हैं।
इसे भी पढ़ें:जयपुर में स्थित जयगढ़ फोर्ट के बारे में कितना जानते हैं आप
रानी सती का मंदिर झुंझुनू की पहाड़ियों पर मौजूद एक प्राचीन और भव्य मंदिर है, जो अपनी वास्तुकला के लिए भी पूरे भारत में प्रसिद्ध है। मंदिर के कई भागों को कांच के द्वारा सजाया गया है वो आज भी देखा जा सकता है। मंदिर दर्शन करने के साथ-साथ कई लोग मंदिर की बनावट को भी देखने के लिए आते हैं। आपको बता दें कि इस मंदिर परिसर में शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, सीता मंदिर, ठाकुर जी मंदिर और भगवान गणेश मंदिर भी सैलानियों के लिए आकर्षण के केंद्र हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां हर साल भव्य मेला का भी आयोजन होता है।(उत्तराखंड को देवभूमि क्यों कहा जाता है?)
यह विडियो भी देखें
प्रसिद्ध रानी सती मंदिर दर्शन के लिए आप प्रतिदिन सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे और फिर दोपहर 3 बजे से रात को 10 बजे के बीच कभी भी जा सकते हैं। यहां आप परिवार, दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ कभी भी दर्शन के लिए आ सकते हैं। अगर बात करें टिकट के बारे में रानी सती मंदिर में प्रवेश और दर्शन के लिए कोई भी शुल्क नहीं है।(केरल के खूबसूरत मंदिर)
इसे भी पढ़ें:जम्मू-तवी में घूमने के लिए हैं एक से एक बेहतरीन जगहें
अगर आप मंदिर दर्शन के साथ-साथ झुंझुनू में किसी बेहतरीन जगह घूमने का भी प्लान बना रहे हैं, तो यहां मौजूद एक से एक बेहतरीन जगहें घूमने के लिए जा सकते हैं। झुंझुनू में आप रानी सती मंदिर के अलावा खेतड़ी पैलेस, लोहार्गल, मोदी और तिबरवाल हवेली आदि कई बेहतरीन जगह घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां आप ट्रेन, बस या रेल से भी पहुंच सकते हैं। सबसे पास में झुंझुनू रेलवे स्टेशन है जहां आप टैक्सी या कैब करके घूमने के लिए जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@swantour.com)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।