significance and story of khajrana ganesh temple indore

Indore के इस मंदिर में क्यों बनाया जाता उल्टा स्वास्तिक? जानें क्या है मान्यता

इंदौर के इस मंदिर के साथ कई अद्भुत परंपराएं जुड़ी हुई हैं जिनमें सबसे अनोखी और चर्चित परंपरा है भगवान गणेश की पीठ पर 'उल्टा स्वास्तिक' बनाना। भक्त दूर-दूर से अपनी मनोकामनाएं लेकर यहां आते हैं और इस विशेष अनुष्ठान को करते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-12-18, 15:41 IST

इंदौर का खजराना गणेश मंदिर अपनी भव्यता और अटूट श्रद्धा के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इस मंदिर का निर्माण 1735 में मराठा रानी अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया था। कहा जाता है कि मुगल शासक औरंगजेब से मूर्ति को बचाने के लिए इसे एक कुएं में छिपा दिया गया था जिसे बाद में अहिल्याबाई ने निकलवाकर मंदिर स्थापित किया। इस मंदिर के साथ कई अद्भुत परंपराएं जुड़ी हुई हैं जिनमें सबसे अनोखी और चर्चित परंपरा है भगवान गणेश की पीठ पर 'उल्टा स्वास्तिक' बनाना। भक्त दूर-दूर से अपनी मनोकामनाएं लेकर यहां आते हैं और इस विशेष अनुष्ठान को करते हैं। आइये जानते हैं इस मंदिर के बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से। 

उल्टा स्वास्तिक बनाने की मान्यता

खजराना गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाना मन्नत मांगने का एक तरीका माना जाता है। मान्यता है कि यदि कोई भक्त पूरी श्रद्धा के साथ मंदिर की पिछली दीवार पर सिंदूर से उल्टा स्वास्तिक बनाता है, तो उसकी रुकी हुई मनोकामनाएं या कठिन कार्य सिद्ध हो जाते हैं। लोग अपनी परेशानियां और इच्छाएं भगवान के चरणों में सौंपने के प्रतीक के रूप में यह चिह्न बनाते हैं।

khajrana ganesh mandir ki katha

जब भक्त की वह मुराद पूरी हो जाती है, तो परंपरा के अनुसार उसे दोबारा मंदिर आना होता है। मनोकामना पूरी होने के बाद भक्त उसी दीवार पर सीधा स्वास्तिक बनाता है और भगवान का आभार प्रकट करता है। इसके साथ ही कई लोग लड्डू या मोदक का भोग भी लगाते हैं।

यह भी पढ़ें: भक्त की भक्ति या देवी का चमत्कार; कामाख्या मंदिर में खौलते तेल में हाथ डालकर निकाला जाता है प्रसाद पर नहीं पड़ता कोई घाव

धागा बांधने और परिक्रमा की परंपरा

उल्टा स्वास्तिक बनाने के अलावा, यहां धागा बांधने की भी एक प्राचीन परंपरा है। अपनी मन्नत पूरी करने के लिए भक्त मंदिर की दीवार पर रक्षा सूत्र (मौली) बांधते हैं। साथ ही, मंदिर की तीन परिक्रमा करने का भी विशेष महत्व है। माना जाता है कि ऐसा करने से भक्त और भगवान के बीच एक गहरा आध्यात्मिक संबंध बन जाता है और विघ्नहर्ता उनके जीवन की सभी बाधाओं को दूर कर देते हैं।

यह भी पढ़ें: Doctor Hanuman Mandir: मध्यप्रदेश का अनोखा मंदिर जहां दूर होती है बड़ी से बड़ी बीमारी, डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज करते हैं हनुमान जी

क्रिकेट टीम का 'सुपर सिलेक्टर'

दिलचस्प बात यह है कि इस मंदिर को भारतीय क्रिकेट टीम का 'सुपर सिलेक्टर' भी माना जाता है। इंदौर में जब भी कोई बड़ा मैच होता है या भारतीय टीम का कोई अहम दौरा होता है तो कई खिलाड़ी और क्रिकेट प्रेमी यहां मन्नत मांगने आते हैं। टीम इंडिया की जीत के लिए भी यहां अक्सर उल्टा स्वास्तिक बनाया जाता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि शहर का कोई भी शुभ कार्य, चाहे वह शादी हो या नया व्यापार, खजराना गणेश को पहला निमंत्रण दिए बिना अधूरा रहता है।

khajrana ganesh mandir ke bare mein

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;