Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    क्या आप जानते हैं पोहा कैसे बना इंदौर की शान?

    आज हम आपको बताएंगे कि पोहा इंदौर की शान कैसे बना। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
    author-profile
    Updated at - 2022-02-11,18:18 IST
    Next
    Article
    all about indori poha

    पोहा की असली दीवानगी का जीता जागता उदाहरण इंदौर शहर है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस शहर के कोन-कोने में आपको पोहा मिल जाएगा। इंदौर के लोगों की सुबह पोहा खाकर शुरु होती है और अब सिर्फ इंदौर में ही नहीं पोहा की दीवानगी आपको पूरे भारत में देखने को मिल जाएगी। इसके साथ ही ऐसा कहा जाता है कि अगर इंदौर का कोई व्यक्ति पोहा,जीरावन, सेंव और जलेबी नहीं खाता है तो वह असली इंदौरवासी नहीं है। 

    आपने भी कभी न कभी तो पोहा जरूर खाया होगा। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि लोगों की बीच पोहा इतना मशहूर कैसे हुआ। यह इंदौर की शान कैसे बना और पोहे की शुरुआत किसने की और कब की। शायद नहीं, तो आज हम आपके लिए इन्हीं सवालों के जवाब लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं पोहा कैसे बना इंदौर की शान।

    इंदौरी पोहा का इतिहास 

    all about poha

    बता दें कि पोहा हमेशा से इंदौर की शान नहीं रहा है।  शुरुआती समय में पोहा का सेवन महाराष्ट्र और मारवाड़ी लोग ही किया करते थे। यूं कहें कि पोहा केवल महाराष्ट्र और मारवाड़ी लोगों के किचन तक ही सीमित था। इसके साथ ही पोहे को महाराष्ट्र और मारवाड़ी लोगों का पारंपरिक व्यंजन माना जाता है। बता दें कि इंदौर में पोहा आजादी के करीब दो साल यानी 1949-50 के बाद आया। हुआ कुछ यू थां कि पुरुषोत्तम जोशी नाम का एक शख्स महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के निज़ामपुर छोड़ रोजगार की उम्मीद में अपनी बुआ के घर इंदौर आ गए। पुरुषोत्तम जोशी को इंदौर शहर इतना भाया कि उन्होनें अपनी कर्म भूमि इंदौर को ही मान लिया था। हालांकि, सबसे पहले उन्होनें गोदरेज कंपनी में सेल्समैनशिप की नौकरी की। लेकिन वह कभी भी नौकरी नहीं करना चाहते थे और चाहते थे कि वह कुछ अपना काम करें। अपना कुछ खुद का काम करने की इच्छा ने उन्हें इंदौर के तिलकपथ पर उपहार गृह नाम से दुकान खोली।

    वह इस दुकान पर पोहा बेचा करते थे और वहां के दुकानदारों और व्यापारी संघ की मानें तो इससे पहले इंदौर में पोहा की कोई भी दुकान मौजूद नहीं थी। दुकान का सारा काम उन्होनें खुद संभाला ऐसे में पुरुषोत्तम जोशी को इंदौर में पोहा लाने का श्रेय दिया जाता है। बता दें कि उस जमाने में  10 से 12 पैसे प्लेट पोहा बिकता था। हालांकि,अब इसका रेट बढ़ गया है। इंदौर के लोगों को पोहा इतना पसंद आया की अब बिना पोहा खाए वहां के लोगों की सुबह की शुरुआत नहीं होती है। पहले यहां पोहे के केवल कुछ ही दुकाने थी लेकिन क्योंकि पोहा इंदौर की शान बन चुका है ऐसे में अब यह 2600 से अधिक दुकानें है। 

    90 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद

    यह कहना गलत नहीं होगा कि इंदौर की हवाओं में पोहा की महक हमेशा रहती है। यहां आपको पोहा ठेले से लेकर किसी होटल तक में मिल जाएगा। इंदौर की 90 प्रतिशत जनता की पहली पसंद पोहा है और यहां के लोगों की सुबह पोहे से शुरु होकर पोहे पर ही खत्म हो जाती है। यहां के लोग पोहा को बड़े ही चांव से खाते हैं।

    बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर्स तक हैं पोहा के दीवाने

     indori poha recipe

    यह कहना गलत नहीं होगा कि पोहा हर क्लास के लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। ऐसा हो ही नहीं सकता कि जो एक बार पोहा खा ले वह उसकी तारीफ न करें। आपको बता दें कि देश के पहले प्रधानमंत्री भी पोहा का लुफ्त उठा चुके हैं। यह बात साल 1950 की है जब कांग्रेस के अधिवेशन में नेहरू इंदौर पहुंचे थे। तब इस अधिवेशन के दौरान नेहरू जी को पोहा परोसा गया था। इंदौर का पोहा खाकर नेहरू जी काफी खुश हुए थे और उन्होनें पोहा की तारीफ भी की थी। इसके अलावा सिर्फ नेहरू जी ही नहीं बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन को भी पोहा काफी पसंद है। यही नहीं सोनी टीवी के सबसे फेमस शो केबीसी में भी पोहा से संबंधित  सवाल पूछा जा चुका है। इसके अलावा क्रिकेटर्स को भी पोहा खाना पसंद है। 

    इसे भी पढ़ें: बचे हुए पोहा से घर पर आसानी से बनाएं ये टेस्टी स्नैक्स

    इंदौर की सबसे फेमस पोहा की दुकानें

    history of poha

    हालांकि, इंदौर में पोहा आपको हर जगह मिल जाएगा। लेकिन अगर आप पोहा के बेहतरीन स्वाद का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको 6 दुकान का पोहा, पत्रकार कॉलोनी में रवि अल्पहार का पोहा, राजबाड़ा पर लक्ष्मी मंदिर के पास की दुकान का पोहा, रात में सरवटे बस स्टेड का पोहा और जेएमबी दुकान जाना चाहिए। इन दुकानों में मिलने वाले पोहा का स्वाद चख आप भी इसके फैन हो जाएंगे। इसलिए जब भी इंदौर जाएं और पोहा खाने की फिराक में हो तो इन दुकानों का दौरा जरूर करें। 

    इसे भी पढें: घर पर मिनटों में बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट सोया पोहा

    डिफरेंट स्टाइल पोहा

    आपको पोहा की कई डिफरेंट रेसिपी मिल जाएगी। लेकिन, पोहा को उसल, पनीर के साथ सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और इसके अलावा पोहा को बनाने के लिए लोग खास तरह के मसालों का भी इ्स्तेमाल करते हैं। कई लोग पोहा में मटर, टमाटर और आलू डालते हैं। कई जगह आपको पोहा के साथ चटनी भी खाने को दी जाती है जो पोहे के स्वाद को दोगुना करता है। (टमाटर से बनाएं ये रेसिपी)

    लेकिन इंदौर में आज भी पोहा उसल के साथ मिलता है। बता दें कि उसल के साथ खड़ा मूंग, गुलाबी मोठ और चावल को रात भर भिगोया जाता है और फिर इसे सब्जी जैसा बनाया जाता है। यह खाने में बेहद तीखा होता है| इंदौर में इसे पोहा के ऊपर डालकर परोसा जाता है| यही नहीं इसके बाद पोहा में नींबू और सेंव भी डाली जाती है। इन सभी चीजों से पोहा का स्वाद बढ़ जाता है।

    जीआई टैग की मांग

    बता दें कि इंदौरी पोहा और सेव पर इंदौर के लोगों द्वारा जीआई टैग लगाने की मांग की जा रही है। बता दें कि जीआई टैग का मतलब ज्योग्राफिकल इंडेक्स टैग होता है। यह टैग उस चीज को दिया जाता है जो किसी राज्य या क्षेत्र में अधिक मात्रा में उपयोग किया जाता है या उस शहर के लिए स्पेशल होता है। भविष्य में अगर पोहा को जीआई टैग दे दिया जाता है तो इसके बाद पोहा को आधिकारिक तौर पर इंदौर का ही माना जाएगा। 

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। फूड से जुड़े इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi