history chitrakoot place where ram take bath

Diwali 2023: भारत में इस स्थान पर भगवान श्री राम करते थे स्नान, देश-विदेश से भक्त आते हैं दर्शन के लिए

श्री राम 14 वर्ष के वनवास में से 12 साल यहां रुके थे, लेकिन इसके बाद माता सीता का हरण हो गया था।
Editorial
Updated:- 2023-10-04, 11:58 IST

भारत में ऐसी कई जगह है, जिनका भगवान राम से खास कनेक्शन जुड़ा हुआ है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी खास जगह के बारे में बताने वाले हैं, जहां भगवान श्री राम स्नान करने के लिए जाते थे।  इस दिवाली के त्यौहार पर आप यहां भगवान के दर्शन के लिए आ सकते हैं। 

यहां स्नान करने आते थे भगवान श्री राम

history of chitrakoot

माना जाता है कि चित्रकूट में रामघाट पर भगवान राम हर दिन स्नान के लिए आते थे। यहां मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित रामघाट पर हर दिन भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है। यहां हर दिन कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है।

अगर आप यहां दर्शन के लिए आने का प्लान बना रहे हैं, तो शाम के टाइम आ सकते हैं। क्योंकि यहां हर शाम होने वाली आरती आपका मन मोह लेगी। शाम के समय यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु आरती के लिए आते हैं। (नोएडा के फेमस मंदिर)

 

कैसे पहुंचे?

history of chitrakoot place where shri ram bath

अगर आप ट्रेन के जरिए रामघाट आने का प्लान बना रहे हैं, तो आप चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन पर उतर सकते हैं। रेलवे स्टेशन से राजघाट 10 किमी की दूरी पर स्थित है। रेलवे स्टेशन के बाहर से ही आपको टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी। 

इसे भी पढ़ें- दिवाली पर खास हैं दिल्ली-NCR के ये मंदिर, परिवार के साथ घूमने का बनाएं प्लान

चित्रकूट की अलग-अलग मान्यता

history of chitrakoot place

चित्रकूट से भगवान का बेहद खास नाता जुड़ा हुआ है। चित्रकूट धाम में कामतानाथ भगवान की भी पूजा होती है। भक्तों का मानना है कि अगर इसकी 5 किमी लंबी परिक्रमा करते हैं, तो हर मनोकामना पूरी होती है। 

इसके साथ ही, कहा जाता है कि जब बजरंगबली की पूंछ में आग लग गई थी, तो वह आग बुझाने के लिए यहां आए थे। इस घाट पर जो बहने वाला जल है वह पर्वत से निकलते हुए, हनुमान जी की पूछ को स्नान कराकर नीचे कुंड में आता है। ये जगह रामघाट से 5 किमी दूर स्थित है। (दिवाली पर होता है यहां 'मौत का खेल')

इसे भी पढ़ें- Diwali 2023: भारत में इस जगह ली थी माता सीता ने भू-समाधि, जमीन खोदने पर दिखता है अद्भुत नजारा

 

पवित्र कुआं

यहां चित्रकूट में आपको एक कुआ भी नजर आएगा, जो भरतकूप के मंदिर के पास स्थित है। माना जाता है कि जब भगवान राम को अयोध्या का राजा घोषित करना था और उन्हें सम्मानित करना था, तब उनके भाई ने सभी पवित्र तीर्थों से जल को एकत्र करके इसी कुएं में डाला था। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। 

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Insta

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।