माता सीता की भू-समाधि को लेकर कई लोगों के मन में अलग-अलग सवाल हैं। कई मान्यताओं में माना गया है कि माता सीता ने उत्तर प्रदेश में भू-समाधि ली थी। उन्होंने संत कबीर नगर जिले में गंगा किनारे एक स्थान पर समाधि ली थी। वहीं कई मान्यताओं में यह भी कहा जाता है कि माता सीता ने उत्तराखंड के फलस्वाड़ी गांव में समाधि ली थी।
फलस्वाड़ी गांव में रहने वाले लोगों का मानना है कि जब भगवान राम ने मां सीता का त्याग कर किया था, तो माता ने यहीं भू समाधी ले ली। यहां पहले एक मंदिर था जो धरती में समा गया था। इस गांव में हर साल दिवाली के अवसर पर खास मेला लगता है। मेले के दौरान यहां लोगों द्वारा खुदाई की जाती है।
यहां हाथों से आठ से दस फ़ीट की खुदाई की जाती है। यहां लोगों को मिट्टी में कुछ रेशे जैसी चीज मिलती है। कहा जाता है कि यह माता सीता के केश हैं। क्योंकि जब माता सीता भू समाधि ले रही थी तो भगवान राम उन्हें पकड़ने के लिए भागे। लेकिन केवल उनके बाल ही भगवान राम के हाथों में आ पाए।
उत्तराखंड सरकार द्वारा सीता माता का मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि स्पष्ट रूप से नहीं कहां जा सकता कि आखिर माता सीता ने कहां भू समाधि ली थी।
इसे भी पढ़ें- Diwali 2023: दिवाली पर दर्शन के लिए खास है यह मंदिर, यहां सिर के बल खड़े हैं बजरंगबली
वाल्मीकि जी द्वारा लिखी गई रामायण के अनुसार प्रभु राम अपने पिता के वचनों का पालन करने के लिए 14 वर्ष का वनवास करने गए थे। उनका साथ देने के लिए माता सीता और लक्ष्मण जी ने भीवनवास करने का फैसला किया। लेकिन इस दौरान माता सीता का रावण द्वारा अपहरण कर लिया गया था।
इसे भी पढ़ें- Diwali 2023: भारत के इस जिले में खेला जाता है 'मौत का खेल', यहां लोगों को रौंदते हुए गुजरती हैं गाय
श्री राम ने अपनी पत्नी को रावण के चंगुल से बचाने के लिए हनुमान जी की सहायता ली रावण के साथ युद्ध किया। माता सीता को वापस लाने के बाद उनके ऊपक कई तरह के सवाल खड़े किए जाने लगे। जिसके चलते उन्होंने अपने पवित्रता का प्रमाण देने के लिए अग्नि परीक्षा दी।
लेकिन जब वह वापस अयोध्या पहुंची तो उनपर वहां भी लोगों द्वारा सवाल उठाए जाने, तो उन्होंने अपने आप को धरती में ही विलीन कर लिया था।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।