Beautiful Villages In Kerala: दक्षिण भारत देश का एक प्रमुख और खूबसूरत हिस्सा है। देश के इस हिस्से में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले केरल का ही नाम लेते हैं।
अरब सागर के तट पर मौजूद केरल सिर्फ एक भारतीय पर्यटन ही नहीं, बल्कि एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र माना जाता है। यहां हर महीने हजारों देशी और विदेशी पर्यटक मुन्नार, अल्लेपी और वायनाड जैसी चर्चित जगहों पर घूमने के लिए पहुंचते हैं।
यह सच है कि मुन्नार, अल्लेपी और वायनाड की खूबसूरती कमाल की है, लेकिन चर्चित जगहों से परे इस राज्य में ऐसे कई अद्भुत और मनमोहक गांव भी मौजूद हैं, जहां घूमना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं।
इस आर्टिकल में हम आपको केरल में स्थित कुछ ऐसे गांवों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। सर्दी से पहले आप भी घूम आएं।
केरल की खूबसूरती के बीच किसी शानदार और मनमोहक गांव में घूमने की बात होती है, लगभग हर कोई रानीपुरम ही घूमने के लिए पहुंचते हैं। यह खूबसूरत और अनोखा गांव केरल के कासरगोड जिले में स्थित है।
समुद्र तल से करीब 750 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद रानीपुरम को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। रानीपुरम में सबसे चर्चित जगह कासरगोड चोटी है, जो ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए जानी जाती है। चोटी की ऊंचाई से आसपास का बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। यह गांव बर्ड वॉचिंग के लिए बेस्ट स्थान माना जाता है।
यह विडियो भी देखें
केरल के पलक्कड़ शहर से करीब 60 किमी की दूरी पर स्थित नेल्लियामपति एक खूबसूरत गांव होने के साथ-साथ एक मनमोहक हिल स्टेशन भी माना जाता है। यह समुद्र तल से करीब 1 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, घने जंगल और झील-झरने नेल्लियामपति गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इस गांव में मौजूद सीतारकुंडु व्यूपॉइंट, पोथुंडी वॉटरफॉल और केशवनपारा व्यूपॉइंट सबसे चर्चित पर्यटन स्थल माने जाते हैं। इस गांव में ट्रैकिंग और हाईकिंग के लिए भी पर्यटक पहुंचते रहते हैं। सर्दियों में यहां सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।
केरल के पथानामथिट्टा जिले में स्थित गवि एक खूबसूरत और मनमोहक गांव है। इसे कई लोग गवी के नाम से भी जानते हैं। इस गांव के बारे में कहा जाता है कि यहां केरल की सबसे अधिक बारिश होती है।
गवि गांव, घने जंगलों से घिरा हुआ है। इस खूबसूरत गांव को हाथियों का घर भी बोला जाता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय इस गांव को ईको-टूरिज्म के तहत विकसित किया जा रहा है ताकि यहां भारी संख्या में पर्यटक घूमने पहुंच सकें। यह ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित वर्कला एक खूबसूरत और चर्चित तटीय गांव है। समुद्र तट के किनारे स्थित होने के चलते यहां देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। यह गांव पार्टी डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है।
अरब सागर के तट पर मौजूद वर्कला गांव, वर्कला बीच, वर्कला एक्वेरियम, कप्पिल बीच और कप्पिल झील जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। वर्कला या कप्पिल बीच में आप शानदार और मजेदार वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, इन दोनों ही बीचेज के किनारे से सूर्योदय और सूर्यास्त के लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu Travel: तमिलनाडु की इस जगह घूम लिया, तो फिर आपको अधिक घूमने की जरूरत नहीं, जल्दी प्लान बनाएं
केरल में अन्य और भी कई खूबसूरत और मनमोहक गांव मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-पलक्कड़ गांव, कासरगोड गांव, कोट्टयम गांव, वागामोन गांव और थेक्कडी जैसे गांवों को परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@vibes_of_varkala/x
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।