Most Beautiful villages In West Bengal: भारत के पूर्व में स्थित पश्चिम बंगाल देश का एक प्रमुख और खूबसूरत राज्य है। यह बंगाल की खाड़ी से लेकर हिमालय का तक फैला हुआ है। यह भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य भी है।
बंगाल की खाड़ी से लेकर हिमालय तक फैले पश्चिम बंगाल में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक भी पहुंचते रहते हैं।
पश्चिम बंगाल की चर्चित और लोकप्रिय पर्यटक जगहों के बारे में तो लगभग हर कोई जानता है, लेकिन इस राज्य में स्थित छोटे और खूबसूरत गांवों के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
पश्चिम बंगाल में ऐसे कई अद्भुत और शानदार गांव मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद आप हिमाचल प्रदेश लेकर उत्तराखंड के कई गांवों को भूल जाएंगे। आइए पश्चिम बंगाल के कुछ खूबसूरत और मनमोहक गांवों के बारे में जानते हैं।
पश्चिम बंगाल में स्थित सबसे खूबसूरत और मनमोहक गांव का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले किरीटेश्वरी गांव का ही नाम लेते हैं। यह खूबसूरत गांव बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में स्थित है। किरीटेश्वरी गांव प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है।
किरीटेश्वरी गांव के बारे में बोला जाता है कि अपनी खूबसूरती के चलते साल 2023 में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव भी चुना जा चुका है। यह खूबसूरत गांव माता सती के 51 शक्तिपीठों में से एक देवी दाक्षायनी सती के लिए भी जाना जाता है। इस गांव में हर साल भव्य तरीके से दुर्गा पूजा मनाया जाता है। इस गांव सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी एक्सप्लोर करने पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें: South India Best Places: नवंबर की छुट्टियों में दक्षिण भारत की इन टॉप जगहों को आप भी बनाएं डेस्टिनेशन
यह विडियो भी देखें
पश्चिम बंगाल के टॉप डेस्टिनेशन्स की बात होती है, तो कई लोग दार्जिलिंग का नाम जरूर लेते हैं। यह सच है कि दार्जिलिंग अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में एक खूबसूरत हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है, लेकिन इस शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद रिमबिक गांव अपनी खूबसूरती के मामले में दार्जिलिंग से कम नहीं है।
दार्जिलिंग शहर से करीब 56 किमी की दूरी पर मौजूद रिमबिक गांव, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और झील-झरनों के बीच में स्थित किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इस गांव को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। मानसून में और सर्दियों के इस गांव की खूबसूरती चरम पर होती है।
समसिंग गांव, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में स्थित है। समसिंग गांव की खूबसूरती के बारे में कहा जाता है कि इसके आगे हिमाचल और उत्तराखंड के कई गांवों की खूबसूरती भी फीकी लगा सकती है।
समसिंग गांव के बारे में कहा जाता है कि यहां मैदान अचानक से उठकर विशाल हिमालय में बदल जाते हैं। समसिंग गांव नेओरा घाटी के जगंलों तक फैला हुआ है। यह मनमोहक पहाड़ों और चाय के बागानों के लिए सबसे अधिक जाना जाता है। उस गांव से सालों-साल मौसम एकदम सुहावना रहता है। समसिंग गांव को पश्चिम बंगाल का छिपा हुआ हसीन खजाना भी माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: Diwali Long Weekend: दिवाली पर 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं, जानें कैसे
पश्चिम बंगाल में स्थित बक्खाली एक खूबसूरत और चर्चित गांव है। यह खूबसूरत गांव पश्चिम बंगाल राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित है। बक्खाली गांव को बंगाल का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।
बक्खाली गांव मनमोहक समुद्री तटों के लिए भी जाना जाता है, क्योंकि यह बंगाल की खाड़ी के बिल्कुल पास में स्थित है। इस गांव में स्थित बालूतट बीच घूमने के लिए देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। खासकर, सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखने इस बीच पास अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@mysticdooars,tripadvisor
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।