Famous Lakshmi Temples In India: हिन्दू समाज में जिस तरह मां दुर्गा, काली और मां सरस्वती की पूजा होती हैं, ठीक उसी तरह मां लक्ष्मी की भी पूजा होती हैं। भारतीय समाज में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है।
पूर्व भारत से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में ऐसे लाखों पवित्र और प्रसिद्ध लक्ष्मी मंदिर मिल जाएंगे, जहां हर दिन हजारों भक्त अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं।
दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक मंदिरों का खान माना जाता है। इस राज्य में लक्ष्मी मंदिर से लेकर शिव मंदिर और गणेश मंदिर से लेकर विष्णु, दुर्गा और काली मंदिर मिल जाएंगे, जहां हर दिन भक्तों की भीड़ मौजूद रहती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कर्नाटक में मौजूद कुछ पवित्र और प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां धनतेरस और दिवाली के मौके पर परिवार या दोस्तों के साथ दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।
कर्नाटक में स्थित सबसे चर्चित और लोकप्रिय लक्ष्मी मंदिर का नाम लिया जाता है, तो कई लोग सबसे पहले गोरवनहल्ली महालक्ष्मी मंदिर का नाम लेते हैं। इस प्रसिद्ध मंदिर को को लोग कर्नाटक की कोल्हापुर लक्ष्मी के नाम से भी जानते हैं। यह मंदिर कर्नाटक के तुमकुर जिले में स्थित है।
गोरवनहल्ली महालक्ष्मी मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसका इतिहास करीब 100 साल से भी अधिक पुराना है। पौराणिक मान्यता के अनुसार यहां महालक्ष्मी की मूर्ति की उत्पत्ति स्वयं हुई थी। इसलिए यहां हर समय भक्तों की भीड़ मौजूद रहती हैं। धनतेरस और दिवाली के मौके पर मंदिर को फूलों से सजा दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें: एक ऐसा मंदिर जहां एक ही मूर्ति में विराजमान हैं मां लक्ष्मी, काली और सरस्वती, दिवाली पर दर्शन के लिए आप भी पहुंचें
यह विडियो भी देखें
डोड्डागद्दावल्ली महालक्ष्मी मंदिर कर्नाटक का एक पवित्र और प्राचीन मंदिर है। यह प्रसिद्ध मंदिर कर्नाटक में हसन के डोड्डागद्दावल्ली में स्थित है। इस पवित्र मंदिर का इतिहास करीब 900 साल से अधिक पुराना बताया जाता है।
डोड्डागद्दावल्ली महालक्ष्मी मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण या महालक्ष्मी को समर्पित है। कहा जाता है कि यहां जो भी सच्चे मन से पहुंचता है, वो कभी का खाली हाथ नहीं लौटता है। इस मंदिर की वास्तुकला भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। यह मंदिर एक झील के किनारे स्थित है, जहां से मंदिर का अद्भुत नजारा दिखाई देता है।
कर्नाटक के रायचूर जिले के मानवी तालुक में स्थित कल्लूर महालक्ष्मी मंदिर राज्य के प्रसिद्ध लक्ष्मी मंदिरों में से एक है। इस मंदिर को काफी शक्तिशाली मंदिर भी माना जाता है।
कल्लूर मंदिर देश का एक ऐसा मंदिर माना जाता है जहां मां लक्ष्मी भगवान वेंकटेश्वर के साथ विराजमान है। इस मंदिर में हर समय भक्तों की भीड़ मौजूद रहती हैं। धनतेरस, दिवाली और अन्य खास मौके पर इस मंदिर को फूलों से सजा दिया जाता है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां जो भी सच्चे मन से पूजा-पाठ करता है, उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं।
इसे भी पढ़ें तेलंगाना में मौजूद है ये 4 खूबसूरत वॉटरफॉल, एक बार आप भी जाएं जरूर
कर्नाटक के बेलगाम में स्थित सुलेभवी महालक्ष्मी मंदिर राज्य का एक प्रसिद्ध लक्ष्मी मंदिर है। यह बेलगाम मुख्य शहर से करीब 20 किमी दूर है। कहा जाता है कि इस पवित्र मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में हुआ था।
सुलेभवी महालक्ष्मी मंदिर को लेकर भक्तों में यह मान्यता है कि यह के कम्भों में जो भी सिक्का चिपकाकर मन्नत मांगता है उसकी सभी मन्नत पूरी हो जाती है। कर्नाटक के अन्य लक्ष्मी मंदिरों की तरह यहां भी हर समय भक्तों की भीड़ मौजूद रहती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@en.wikipedia.org,madhwafestivals.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।