मटका अगर एक साल भी पुराना हो जाए, तो उसका पानी ठीक तरह से ठंडा नहीं होता है। कई बार यह नए मटके के साथ भी होने लगता है कि वह पानी ठंडा नहीं कर पाता। गर्मियों में फ्रिज का पानी पीने से ज्यादा हेल्दी मटके का पानी होता है, लेकिन उसमें फ्रिज जैसा ठंडा पानी नहीं मिल पाता है। ऐसे मामलों में अधिकतर नया मटका खरीदना पड़ता है या फिर फ्रिज में बार-बार बोतल भरने का टास्क करना पड़ता है।
अगर आपको कुछ ऐसे हैक्स बताए जाएं जो पुराने मटके का पानी ही ठंडा कर देंगे, तो शायद आपके लिए यह किफायती होगा। जिन हैक्स का यहां जिक्र हो रहा है उनके लिए बाजार से कोई चीज खरीदने की जरूरत नहीं होगी।
मटका पोरस होता है यानि इसमें छोटे-छोटे होल्स होते हैं। जब मटका पुराना हो जाता है तब मिट्टी या गंदगी जमा होने के कारण उसके ये होल्स बंद हो जाते हैं। ऐसे में पानी ठंडा होना बंद हो जाता है। इसी के साथ, मटके में पानी ठंडा करने के लिए कुछ छोटे-छोटे हैक्स भी अपनाए जा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- पुराने फ्रिज को इस तरह से दें नया लुक
सबसे पहला स्टेप होगा अपने मटके के बाहरी हिस्से को साफ करना। बाहरी तरफ काई और चिकनाहट आ जाती है जिससे पोरस छेद अपना काम ठीक से नहीं कर पाते। सफाई के लिए बर्तन मांजने वाले स्क्रबर में थोड़ा सा नमक डालिए और बाहरी सतह को अच्छे से घिस दीजिए। इससे हवा आसानी से क्रॉस हो पाएगी।
मटके के अंदर आपको थोड़ा सा नमक डालकर पानी भरकर रख दें। ध्यान रहे कि अंदर आपको हाथ नहीं लगाना है सिर्फ पानी डालकर ही रखना है। थोड़ी देर बाद इस पानी को हिलाकर बाहर निकाल दें। इसके बाद आपको कम से कम 4 बार साधारण पानी से धोएं।
ध्यान रहें कि मटके को धोते समय कभी भी स्टील के स्क्रबर से स्क्रब ना करें। ऐसे में मटका डैमेज होने की गुंजाइश होती है।
हमने एक बार मटके को ठीक से साफ कर दिया, तो मटका पानी ठंडा करने लगेगा। अब अगर आपको फ्रिज की तरह ठंडा पानी चाहिए, तो हम अन्य हैक्स अपनाएंगे।
यह विडियो भी देखें
कूलर में ठंडक के लिए खस की जाली का प्रयोग किया जाता है जिसे कूलिंग पैड्स भी कहा जाता है। आप बस मटके की बाहरी सतह पर यही जाली लपेट दें। जाली को पहले गीला कर लें ताकि वो आसानी से रोल हो सके। इसे एक रस्सी से बांध दें ताकी यह अपनी जगह से ना हिले। बस आपका काम हो जाएगा। इसके बाद मटका काफी ज्यादा ठंडा हो जाएगा।
अगर आप खस का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो घर पर रखी हुई बोरी भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, इसे बार-बार गीला करना होगा ताकि मटका ठंडा रहे।
इसे जरूर पढ़ें- Refrigerator Cleaning Tips: अपनी सेहत के साथ फ्रिज की सेहत का यूं रखे ध्यान
मटके में भरा पानी कितना ठंडा होता है यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपका मटका रखा कहां है। ऐसी जगह पर इसे रखें जहां धूप ना हो। हवादार जगह मटके के लिए अच्छी होती है, लेकिन ऐसे में आपको मटके के कवर में बार-बार पानी डालना पड़ेगा। अगर पैड्स सूख जाते हैं, तो पानी उतना ठंडा नहीं होगा। कई लोग नॉर्मल कपड़ा मटके पर लपेट देते हैं, लेकिन उससे इतना ज्यादा पानी ठंडा नहीं होगा। आपको ऐसी चीज चाहिए जो मोटी भी हो और साथ ही साथ वह जालीदार भी हो ताकि हवा क्रॉस होती रहे।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।