आज हम इस लेख के माध्यम से आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने पुराने फ्रिज को नया लुक दे सकती हैं यानि मेकओवर कर सकती हैं, कैसे? आइए जानते हैं।
वॉलपेपर से करें डेकोरेट
अगर आपका फ्रिज सही कूलिंग करता है लेकिन इसकी बॉडी ऊपर से खराब हो गई है, तो फ्रिज को वॉलपेपर से डेकोरेट करें। आपको बाजार में कई तरह के प्रिंटेड वॉलपेपर मिल जाएंगे, जिससे फ्रिज की पूरी बॉडी को कवर कर सकती हैं।
स्टीकर फ्रिज पर लगाएं
आप अपने फ्रिज को स्टीकर से भी डेकोरेट कर सकते हैं आपको बाजार में कई तरह के स्टीकर मिल जाएंगे आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं। इससे आपका फ्रिज ज्यादा आकर्षित लगेगा और आपके घर का लुक भी खराब नहीं होगा।
डिजाइनर कवर से सजाएं
आजकल बाजार में फ्रिज को कवर करने के लिए कई तरह के डिजाइनर कवर मिलने लगे हैं, तो इसे आप अपने फ्रिज को कवर कर सकती हैं। आप हाफ या फुल बॉडी कवर से फ्रिज को डेकोरेट कर सकती हैं।
फ्रिज पर करवा सकती हैं पैंट
फ्रिज की बॉडी बिल्कुल सही है और ऊपर से भी ज्यादा खराब नहीं है, तो फ्रिज पर ऑयल पैंट कर सकती हैं। पैंट के साथ आप फ्रिज पर पोलिश भी करवा सकती हैं पोलिश से आपके फ्रिज का लुक एकदम नया जैसा लगेगा।
दाग को इस तरह करें साफ
अगर आपका फ्रिज नया है लेकिन इसपर किसी तरह का दाग या फिर निशान लग गया है, तो आप उसे हटाने के लिए एरोसोल का छिड़काव कर सकती हैं। इससे आपका फ्रिज साफ भी हो जाएगा बल्कि शाइन भी करेगा।
पेस्टल कलर्स
यह कलर सिर्फ फ्रिज पर ही नहीं, आपकी किचन को भी एक मेकओवर देता है। इसके लिए आप पेस्टल कलर के डिफरेंट शेड्स को अपनी किचन कैबिनेट से लेकर फ्रिज का हिस्सा बनाएं। यह कलर मार्केट में आपको आसानी से मिल जाएगा।
वाशि टेप
अगर आप अपने फ्रिज का एक एलीगेंट व क्लासी लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में वाशि टेप यकीनन आपके बेहद काम आएगी। आप कई डिफरेंट साइज व कलर्स की वाशि टेप को डिफरेंट पैटर्न में अपने फ्रिज पर चिपका सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com