अक्सर घरों में सब्जी काटते वक्त हम कभी-कभी ज्यादा सब्जी काट लेते हैं या सब्जी काटने के बाद अचानक बाहर खाने का प्लान बन जाता है। ऐसे में कटे हुए सब्जी को हम फ्रिज में रख देते हैं। फ्रिज में रखने से हम सब्जियों को खराब होने से तो बचा सकते हैं, लेकिन उनकी ताजगी बरकरार नहीं रख सकते हैं। कई बार घरों में पार्टी, किटी और ऐसे कई कार्यक्रम होते हैं, जिसमें खूब सारी सब्जी कटती है। ये सब्जी काटने की वजह से खराब हो जाती है, इसलिए आज हम आपको कटी हुए सब्जी को फ्रेश रखने के लिए कुछ तरीके बताएंगे।
सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन यदि आपने कटी हुई सब्जी को पानी से धोकर फ्रिज में स्टोर करते हैं, तो वे सड़ सकती है। इसलिए यदि सब्जी कटी हुई है तो उन्हें बिना धोए किसी जिप लॉक बैग में स्टोर करें और पकाने से पहले पानी से धोकर इस्तेमाल करें।
कटी हुई सब्जी में नमी के कारण बैक्टीरिया और फफूंद लग सकती है, इसलिए सब्जियों को सूखा रखना बहुत जरूरी है। कटी हुई सब्जी को अच्छे से सुखा लें और एक कंटेनर को टिशु या तौलिये से पोंछ कर सुखा लें। एक्सट्रा नमी को सुखाने के लिए टिशू पेपर को कंटेनर के तले में रख सकते हैं। उसके ऊपर सूखी हुई सब्जी को ढक्कन लगाकर रखें।
इसे भी पढ़ें: ये 10 तरीके अपनाकर बिना फ्रिज के भी सब्जियों को रखें लंबे समय तक फ्रेश
कटी हुई सब्जी को अलग अलग स्टोर करें। टमाटर, एवोकाडो (एवोकाडो के फायदे) और केला एथिलीन गैस रिलीज करती है इसलिए आप इन्हें पत्तेदार साग, गोभी, गाजर, ब्रोकली से अलग रखें।
कुछ सब्जियों को आप एयर टाइट कंटेनर या जिपलॉक बैग में रखकर फ्रिजर में स्टोर करें। पकाने से पहले आप इन सब्जियों को नॉरमल टेंपरेचर में रखें फिर यूज करें।
यह विडियो भी देखें
कटी हुई सब्जी को सड़ने से बचाने के लिए आप उसे एयर टाइट कंटेनर या जिप लॉक बैग में स्टोर करें। नमी या ठंडी हवा डायरेक्ट सब्जियों पर नहीं पड़ने से सब्जी जल्दी खराब नहीं होते हैं।
बताए गए तरीकों से आप कटी हुई सब्जी को एक सप्ताह तक स्टोर कर सकते हैं। इन सब्जियों को बताए गए तरीके से रखने से ये जल्दी सड़ेंगे नहीं और आप इसे फेंकने के बजाए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Food Hacks: इन टिप्स से सब्जियों और फलों को रखें फ्रेश, लंबे समय तक नहीं होगी खराब
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।