herzindagi
navi mumbai international airport indias first fully digital terminal inside images and facility

बड़ी टीवी स्क्रीन, डिजाइनर रूफ और ग्लैमरस इंटीरियर लगेज एरिया; जानें भारत के पहले फुली डिजिटल नवी मुंबई एयरपोर्ट में यात्रियों के लिए क्या-क्या होगा खास

Navi Mumbai Airport के उद्घाटन से पहले ही इसकी वायरल हुई तस्वीरों ने लोगों का ध्यान खींचा है। भले ही आप अभी फ्लाइट से सफर करने का प्लान नहीं कर रही हैं, लेकिन तस्वीरें देखकर आपका मन हो जाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-10-08, 13:10 IST

Navi Mumbai International Airport का उद्घाटन 8 अक्टूबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होने के बाद यह आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले ही सोशल मीडिया पर इनसाइड तस्वीरें वायरल होने लगी है। एयरपोर्ट का ग्लैमरस इंटीरियर देखने के बाद हर कोई इसे विदेश के किसी हाई-टेक एयरपोर्ट से जोड़कर देख रहा है। यह देश का पहला फुली डिजिटल एयरपोर्ट होने वाला है। तस्वीरों में एयरपोर्ट का आधुनिक और ग्लैमरस लुक साफ देखने को मिल रहा है। रूफ की बनावट और लाइटिंग भारत के दूसरे एयरपोर्ट से अलग और यूनिक है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधा और इसकी खूबसूरती के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

Navi Mumbai International Airport की खासियत

  • डिजिटल चेक-इन, स्मार्ट सिक्योरिटी, और हाई-टेक जानकारी पैनल की सुविधा मिलेगी।
  • बैठने की सुविधाएं, रास्तों की स्पष्टता और आधुनिक डिजाइन वाले रेस्टोरेंट भी देखने को मिलेंगे।
  • फुली डिजिटल सिस्टम- इस एयरपोर्ट पर आपको डिजिटल पेमेंट से लेकर चेक इन में भी कोई परेशानी नहीं होगी।

Mumbai second international airport

  • इस एयरपोर्ट से शुरुआत में हर साल लगभग 2 करोड़ पैसेंजर्स सफर कर सकते हैं।
  • बड़ी टीवी स्क्रीन होगी, जिसमें यात्रियों को अपने फ्लाइट के बारे में जानने में आसानी होगी।
  • नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बनाने की लागत 19,650 करोड़ बताई गई है।

इसे भी पढे़ं- Delhi Airport Facilities: शॉपिंग से लेकर आराम तक, हर सुविधा का अनोखा हब है दिल्ली एयरपोर्ट, मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानें

navi mumbai international airport S

  • यह एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट है, जिसका रनवे 3,700 मीटर में फैला है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद यह मुंबई का दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा। इस एयरपोर्ट से लंदन, टोक्यो और न्यूयॉर्क जैसे शहरों के लिए विमान उड़ान भरेंगे।
  • इस एयरपोर्ट को दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट बताया गया है।
  • एयरपोर्ट का रनवे 3,700 मीटर में फैला है।

navi mumbai airport opening date

  • मुंबई में यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा, जिससे यात्रियों को अब विदेश सफर करने में आसानी होगी।
  • अभी एयरपोर्ट का थोड़ा काम बाकी है। काम हो जाने के बाद हर साल 9 करोड़ पैसेंजर्स यहां से यात्रा कर पाएंगे।
  • इस एयरपोर्ट से इंडिगो, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से आप सफर कर पाएंगी।
  •  अगर यात्रियों को एयरपोर्ट में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पता होता है, तो यात्रा और भी आसान हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- Balenzia Socks ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली पर खोला नया स्टोर

navi mumbai international airport inauguration

  • एयरपोर्ट की बनावट कमल के फूल से प्रेरित है।
  • शॉपिंग और ड्यूटी-फ्री स्टोर्स मिलेंगे, जहां से आप शॉपिंग भी कर पाएंगी।
  • एयरपोर्ट लॉबी और वेटिंग एरिया का डिजाइन भी यूनिक रखा गया है, खुले और आकर्षक डिजाइन के साथ बनाए गए हैं।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।