Goa घूमने जा रहे हैं तो उठाएं इन व्यंजनों का लुत्फ  

गोवा का खाना दूसरे क्षेत्रों के खाने से काफी अलग है। यहां खाने की खासियत में गोवा की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत की झलक बखूबी देखी जा सकती है। अब तो वैसे भी रकुल प्रीत और जैकी भगनानी शादी की वजह से यह जगह ट्रेंड कर रही है। 

 
goa famous cafes to explore

गोवा का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सूरत, रेत, समुद्र और मस्ती-धमाल सामने आता है। यह जगह है ही ऐसी जहां पर काफी कुछ एंजॉय किया जा सकता है। यही नहीं सफेद रेत के समुद्र तटों से लेकर सुंदर चर्चों तक और पुर्तगाली वास्तुकला को दर्शाती इमारतें गोवा को एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस बनाते हैं।

यही वजह है कि गोवा अब न सिर्फ घूमने के लिए, बल्कि वेडिंग करने के लिए भी एकदम परफेक्ट जगह बन गई है। वेडिंग से याद आया....अभी हाल ही में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने गोवा को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर चुना। इन दोनों की शादी अटेंड करने के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स गोवा पहुंच चुके थे।

ऐसे में उनके फैंस भी वहां जरूर पहुंचे होंगे, अगर आप भी गोवा में हैं या जाने का प्लान कर रहे हैं तो आप अपने एक्सपीरियंस कुछ नया जोड़ सकते हैं। आप यहां पर घूमने के अलावा स्वादिष्ट फूड को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

लीला कैफे, अंजुना

इस कैफे का डिजाइन काफी अच्छा है, जिसे झोंपड़ी से प्रेरित होकर बनाया गया है। इसलिए लीला कैफे लीला का सबसे अच्छा कैफे है, जहां पर अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल बिताए जा सकते हैं। अगर आप इस कैफे को एक्सप्लोर करने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां के Shacks जरूर ट्राई करें।

अगर खाने की बात करें तो आप हॉट-पाइपिंग यूरोपियन डिशेज का स्वाद चख सकते हैं। ऐसे में अगर आप क्रोइसैन, रताउइल और आमलेट को एक बार जरूर ट्राई करें।

Goa cafe explore

इसे जरूर पढ़ें-वाइब्रेंट माहौल से भरे हैं दिल्ली के ये कैफे, खाने से लेकर म्यूजिक तक सब मिलेगा बेस्ट

कैफे चॉकलेटी, कैंडोलिम

कैफे चॉकलेटी बहुत ही खूबसूरत कैफे है, जिसे घर को ही एक्सटेंड करके बनाया गया है। वैसे तो इस कैफे में आपको बस कुछ मिलेगा, लेकिन बेहतर होगा कि आप यहां के मीठे व्यंजनों का लुत्फ उठाएं। यहां पर आपको सब कुछ फ्रेश और होममेड मिलेगा।

आपको यहां की होममेड चॉकलेट्सऔर स्ट्रॉबेरी जैम को जरूर टेस्ट करना चाहिए। यह कैफे बागानों से घिरा हुआ है, जो गोवा की हलचल भरी सड़कों के बीच बसा हुआ है। आप यहां अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं।

तितली कलिनरी बार, गोवा

गोवा के सबसे स्टाइलिश कैफे में से एक तितली कैफे। तितली थीम वाली यह जगह आपके लिए एक अच्छा हैंगआउट स्पॉट हो सकता है। यहां पर आपको न सिर्फ खाने बल्कि समुद्र के खूबसूरत नजारे, आउटडोर और इंडोर के ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे। अगर आपको डूबते सूरज को देखना पसंद है, तो यह स्पॉट आपके लिए एकदम परफेक्ट प्लेस हो सकता है।

अगर खाने की बात करें, तो यहां की कॉफी या कॉकटेल को ट्राई कर सकते हैं। वहीं, यहां पर आपको कई बेहतरीन जापानी डिशेज का स्वाद चखने का मौका मिलेगा। अगर आप जापानी खाने के शौकीन हैं, तो इन डिशेज को जरूर ट्राई करें।

Goa cafe places in hindi

सकाना, वागातोर

गोवा में सबसे अच्छे कैफे में से एक सकाना है। यहां पर आपको कई बेहतरीन जापानी डिशेज का स्वाद चखने का मौका मिलेगा। यह कैफे फेमस अंजुना समुद्र तट और वागाटोर समुद्र तट के पास स्थित है। यहां पर आप अपने पार्टनर, फैमिली या फिर दोस्तों के खूबसूरत पल बिता सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-मेक्सिकन खाने के शौकीन हैं, तो हिल्टन गार्डन के इन कैफे और रेस्तरां को जरूर करें एक्सप्लोर

यहां पर आप सुशी के अलावा बीफ करी और कैलिफोर्निया रोल का आनंद उठा सकते हैं। अगर आप चाइनीज फूडके शौकीन हैं तो आपको वो भी यहां मिलेंगे, लेकिन इस कैफे को एक्सप्लोर करते वक्त बजट का थोड़ा ध्यान रखें।

ब्लैक वेनिला, पंजिम

गोवा में पूरे साल काफी भीड़ रहती है, लेकिन अगर आप गोवा में ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां पर अपने पार्टनर के साथ शांति से बैठकर रिलैक्स कर पाएं, तो इस कैफे को जरूर एक्सप्लोर करें। यहां पर आप खूबसूरत नजारों के साथ स्वादिष्ट फूड का लुत्फ उठा सकते हैं।

बता दें कि पंजिम के बीच में स्थित यह कैफे लाजवाब फूड के साथ-साथ क्रिएटिव डेकोर, कंफर्टेबल सीटिंग और बेहतरीन नजारा भी पेश करता है। इस कैफे का बीफ बर्गर और चिकन बारबेक्यू बर्गरबेहद ही फेमस है। अगर आपको बर्गर खाना पसंद करते हैं, तो यहां पर आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP