गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद एक साथ कई शहरों को फायदा पहुंचने वाला है। यूपी के लोगों के लिए यह एक्सप्रेसवे सबसे ज्यादा अच्छा साबित होगा। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए अब उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तरफ से भी अनुमति मिल गई है। दअरसल, इसके प्रस्ताव में कुछ बदलाव किया गया है, जिसकी सहमति यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तरफ से भी सहमति मिल गई है। इस एक्सप्रेस-वे को किससे जोड़ा जा रहा है और किन शहरों को फायदा होगा, आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे।
गंगा लिंग एक्सप्रेस-वे किन सड़कों से होकर गुजरेगा?
इस एक्सप्रेस-वे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाने वाले लोगों को भी फायदा पहुंचाएगा। लिंक एक्सप्रेस-वे की लंबाई लगभग 74.3 किमी और चौड़ाई 120 मीटर रखने की बात चल रही है। सबसे अच्छी बात यह है कि इससे गांवों के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा। बुलंदशहर व गौतमबुद्धनगर के गावों से इसकी सड़क को निकाला जाएगा। लिंक एक्सप्रेस वे बनने के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों से यात्रा करने वाले लोगों फायदा होगा, क्योंकि यहां से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचना आसान हो जाएगा। पहले सड़क एमआरओ सेंटर की अधिग्रहित जमीन से गुजरने वाला था, इसलिए पहले आपत्ति जताई गई थी। अब इसमें बदलाव किया गया है।
इसे भी पढ़ें-1 अप्रैल से इन एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स का बढ़ गया किराया, यात्रा से पहले जान लें पूरी जानकारी

- जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट करने के फैसले के बाद जानकारी सामने आई है कि यह ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेस-वे 76 किलोमीटर लंबा होगा।
- इस एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज समेत 12 जिलों से जोड़ने की बात चल रही है। इससे इन शहरों के लोगों को एयरपोर्ट एक्सप्रेस-वे से पहुंचना और भी आसान हो जाएगा।
- इस नए एक्सप्रेसवेलिंक एक्सप्रेस-वे को बुलंदशहर से निकाले जाने की बात हो रही है। इसके साथ ही सड़क के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनाए जाएंगे।
- इसे बनाने में लगभग 4 से 5 करोड़ का अनुमानित लागत बताया जा रहा है। इसके साथ ही यह 2027 तक बनकर तैयार हो सकता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों