1 अप्रैल से इन एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स का बढ़ गया किराया, यात्रा से पहले जान लें पूरी जानकारी

टोल टैक्स एक ऐसा शुल्क है, जो सरकार द्वारा बनाए गए राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर वाहनों से लिया जाता है। टोल टैक्स लेने का उद्देश्य सड़क निर्माण, रखरखाव और सुधार के लिए धन जुटाना है।
nhai toll tax fees increase from 1 april april 20225

सड़कों और एक्सप्रेस-वे की बेहतर सुविधा के लिए समय-समय पर नए-नए नियम जारी हो रहे हैं। लोगों की आरामदायक यात्रा के लिए सरकार सरकार समय-समय पर टोल टैक्स के नियमों में बदलाव करती रहती है। हाल ही में सरकार द्वारा समय पर टोल रिचार्ज को लेकर नियम लाए गए थे। इसमें अगर आप समय पर फास्टैग रिचार्ज नहीं करते हैं, तो आपको टोल प्लाजा पर डबल चार्ज भरना पड़ेगा। इसी तरह एक्सप्रेस-वे पर 1 अप्रैल से टोल प्लाजा पर भी टैक्स बढ़ा दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई की तरफ से यह फैसला लिया गया है।

1 अप्रैल से कितना बढ़ गया टोल टैक्स (NHAI Hikes Toll Charges Price)

NHAI Hikes Toll Charges Pric

अब टोल टैक्स से गुजरने वाले लोगों को 5 रुपये से 10 रुपये तक एक्स्ट्रा फीस देनी होगी। इसी के साथ ही NHAI पर सफर करने वाले लोगों को एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करना और ज्यादा महंगा पड़ने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि, एक साल के भीतर टोल में दूसरी वृद्धि है। इसके पहले साल 2024 में जून के महीने में टोल टैक्स बढ़ाया गया था। 3 जून से औसतन 5% की बढ़ोतरी की गई थी। इस बार की रिपोर्ट के अनुसार, भारी वाहनों को 20 से 25 रुपए तक एक्स्ट्रा फीस देनी होगी। वहीं, हल्के वाहनों को 5 रुपये से 10 रुपये तक एक्स्ट्रा देने होंगे। इस समय जोनए एक्सप्रेसवेबनाए जा रहे हैं, उनका टोल प्राइस सड़क बनने के बाद लाइव होगा।

toll

  1. टोल टैक्स लखनऊ हाईवे के साथ-साथ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, NH-9 और दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर बढ़ाए गए हैं। इसलिए अगर आप इन एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे हैं, तो फास्टैग का रिचार्ज समय पर कर लें। क्योंकि, फास्टैग में कम पैसे होने पर आपको एक्स्ट्रा फीस देनी पड़ सकती है।
  2. NHAI से गुजरने वाले लोग ध्यान रखें कि आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार एक्सेल वाले माल ढोने वाले वाहनों पर टोल टैक्स चार्ज सबसे ज्यादा बढ़ा दिया गया है। इसमें 590 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो उनके लिए बहुत ज्यादा है।
  3. गाजियाबाद से मेरठ तक का टोल भी बढ़ा दिया गया है। पहले आपको 70 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन अब एक तरफ का चार्ज बढ़कर 75 रुपए हो गया है।
  4. दिल्ली-जयपुर हाईवे से गुजरने वाले लोगों के लिए पास नियम में भी बदलाव हुआ है। जो मासिक पास पहले आपको 930 रुपए में मिल जाता था, वह अब बढ़कर 950 रुपए कर दिया जाएगा।
  5. NH-9 पर भी टोल टैक्स की वृद्धि हो रही है। सराय काले खां से मेरठ जाने वाली कारों और जीपों के टोल टैक्स के रेट बढ़ा दिए गए हैं। टोल 165 रुपये से बढ़कर 170 रुपये होने की बात की जा रही है।एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीडज्यादा होती है, इसलिए लाखों लोग इससे यात्रा करते हैं।

इसे भी पढ़ें-भारत के इस एक्सप्रेस-वे से यात्रा करना आपको पड़ सकता है महंगा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल में दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • हल्के वाहनों के लिए 1 अप्रैल से कितना बढ़ गया टोल किराया?

    5 रुपये से 10 रुपये तक एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने पर एक्स्ट्रा चार्ज लगेंगे।
  • साल 2024 में कितना टोल टैक्स बढ़ा गया था?

    3 जून 2024 से टोल टैक्स में लगभग 5% का इजाफा किया गया था।