Surat में अच्छे वॉटर पार्क्स की लिस्ट देखें यहां, मात्र 1000 के अंदर बच्चे कर पाएंगे खूब मस्ती

तेज धूप और चुभती गर्मी में जब पारा 40 डिग्री के पार पहुंचता है, तब वॉटर पार्क घूमने जाने का मजा अलग ही होता है। शहर में अगर झरने और समुद्र का मजार नहीं मिल पा रहा है, तो वॉटर पार्क में मस्ती करने पहुंच जाएं।
best water parks in surat under 1000 budget

गर्मियां जैसे ही शुरू होती है, बच्चे माता-पिता से वॉटर पार्क घूमने जाने की जिद करने लगते हैं। यह ऐसी जगह है, जहां उन्हें पानी में खूब मस्ती करने का मौका मिलता है। सबसे अच्छी बात यहां माता-पिता उन्हें पानी में खेलने से रोकते नहीं, यही कारण है कि वह बार-बार गर्मियों में वॉटर पार्क जाने की जिद करते हैं। आजकल वाटर पार्क में एंट्री फीस ज्यादा हो गई है, इसलिए माता-पिता उन्हें बार-बार वॉटर पार्क्स ले जाने से बचते हैं, लेकिन अब आपको पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, आज के इस आर्टिकल में हम आपको सूरत के बजट वाले वॉटर पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

एक्वा मैजिक

best water parks in surat under 1000 budget1

अगर आप यहां बच्चों को लेकर जा रहे हैं, तो ऑफर पर नजर बनाए रखें, क्योंकि समय-समय यह वॉटर पार्क अच्छे ऑफर लेकर आता है। इन ऑफर्स में आपको एंट्री भी सस्ती मिल जाती है, इसके साथ ही कई बार आपको 1 के साथ 1 फ्री टिकट का भी ऑप्शन मिल जाता है। यह वॉटर पार्क बड़ा और सुंदर है, इसलिए आपको यहां भीड़ भी ज्यादा देखने को मिलेगी। बस ध्यान रखें कि वीकेंड पर यहां टिकट महंगी होती है, इसलिए वीकेंड पर जाने से बचें।

  • समय - सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक यहां जा सकते हैं।

फन सिटी वॉटर पार्क

best water parks in surat under 1000 budget2

इस वॉटर पार्क में आप 500 रुपये में अपने बच्चों को मस्ती करने के लिए ले जा सकते हैं। इस समय यहां अच्छा ऑफर चल रहा है। इसके अलावा युवाओं के लिए भी यहां टिकट महंगी नहीं है। मात्र 600 रुपये में आप यहां घंटों तक अपने बच्चों के साथ मस्ती कर सकते हैं। यह सूरत में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

  • समय - सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यहां जा सकते हैं।

वॉटर वर्ल्ड वॉटर पार्क

best water parks in surat under 1000 budget222

यह वॉटर पार्क भी आपको इसलिए अच्छा लगेगा, क्योंकि यहां आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे। इस समय इस पार्क ने भी टिकट सस्ती कर दी है। जो टिकट आपको 800 और 900 रुपये में मिल रही थी, अब वह केवल 500 और 600 रुपये में मिल रही है। अभी यह ऑफर चल रहा है, इसलिए समय से इसकी टिकट बुक कर लें। अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ जाने का प्लान बना रही हैं, तो आपको यहां आना अच्छा लगेगा। यहगुजरात में परिवार के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहमें से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP