बच्चों के साथ मसूरी घूमने जा रही हैं, तो इन फन प्लेसिस पर उन्हें जरूर लेकर जाएं

बच्चों के साथ अगर पहाड़ी जगहों पर घूमने निकलें हैं, तो आपको पहले उन्हें घुमाने के लिए अच्छी जगहों को सर्च कर लेना चाहिए। क्योंकि, अगर उन्हें ट्रिप में कुछ रोमांचक नहीं मिलेगा तो वह बोर होने लगेंगे।
fun places in mussoorie to travel with kids

मसूरी एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां लोग कम बजट में अपने पूरे परिवार के साथ घूम लेते हैं। इसका कारण यह है कि यह ज्यादा ऊंचाई पर नहीं है और न ही यहां होटल और खाने-पीने की चीजें ज्यादा महंगी है। पहाड़ों पर लोग सुकून और अच्छे नजारे के लिए जाते हैं। यहां का वातावरण भी साफ होता है, यह अहसास लेकिन केवल बच्चों के माता-पिता ही फील कर सकते हैं। क्योंकि, बच्चे अगर घूमने गए हैं, तो उन्हें नजारों से कोई मतलब नहीं होता। वह बस ऐसी जगह खोजते हैं, जहां उन्हें खूब मस्ती करने का मौका मिले और जो उनके लिए रोमांचक हो। आज के इस आर्टिकल में हम मसूरी में बच्चों के घूमने के लिए अच्छी जगहों के बारे में बताएंगे।

मसूरी में फन प्लेसिस

fun places in mussoorie to travel with kids3

केम्प्टी फॉल्स- बच्चों को पानी में खेलना अच्छा लगता है। गर्मियों के मौसम में तो लोग पैसे देकर वॉटर पार्क में पानी में बच्चों को मस्ती करवाने लेकर जाते हैं। लेकिन यहां आपको पैसे नहीं देने होंगे। सस्ती टिकट के साथ मसूरी के केम्प्टी फॉल्स में आप घंटों समय बिता सकते हैं। बच्चों को यह जगह वॉटर पार्क से भी ज्यादा पसंद आएगी, क्योंकि यहां ऊंचाई से पानी गिरता है, जो और भी ज्यादा रोमांचक लगता है।

मसूरी से गन हिल तक जाने के लिए अगर कुछ रोमांचक अनुभव करना है, तो आप बच्चों के साथ केबल कार में सफर कर सकती हैं। यह मॉल रोड से कुछ ही दूरी पर स्थित है। यहां से आपको मसूरी का खूबसूरत नजारा नजर आता है। गन हिल को अच्छे व्यू के लिए जाना जाता है। लेकिन बच्चों के लिए यहां तक पहुंचने का सफर रोमांचक होगा। गन हिल को मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची भी माना जाता है।

बंजी जंपिंग और फ्री फॉल जंपिंग

fun places in mussoorie to travel with kids66

मसूरी में आपको बच्चों के लिए ट्रैम्पोलिन पार्क मिलेंगे, जहां वह बंजी जंपिंग और फ्री फॉल जंपिंग का आनंद उठा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस रोमांचक गतिविधि का आनंद केवल बच्चे ही नहीं बल्कि माता-पिता भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको मसूरी एडवेंचर पार्क में जाना होगा। यहां आपको बच्चों के लिए तरह-तरह की एक्टिविटी मिल जाएगी।पहाड़ों पर घूमने का प्लानबनाते हैं, तो आपको बच्चों के बारे में भी ख्याल रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-Warmest Places In India: बच्चों के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन जगहों पर जाने से बचें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP