मशरूम को साफ करने में होगी परेशानी, आजमाएं ये आसान हैक्स

मशरूम की सब्जी हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके सेवन के जितने लाभ मिलते हैं, उतने ही उसकी सफाई करने में दिक्कत आती है। तो चलिए इसे साफ करने की कुछ आसान टिप्स जानते हैं।

 
How to cut and clean button mushrooms,

मशरूम की सब्जी हो या मशरूम चीली, इससे कई तरह की रेसिपी बनाई जाती है। बहुत से लोगों को मशरूम खाना बहुत पसंद होता है, इसलिए अक्सर वे अपने घर में इसकी सब्जी बनाकर खाते हैं। बता दें कि मशरूम मार्केट में बहुत आसानी से मिल जाता है, लेकिन इसकी सफाई करने में उतनी ही परेशानी होती है। मशरूम की सफाई को लेकर हमेशा दिमाग में यह चलता है कि कैसे इसे अच्छे से साफ किया जा सके। मशरूम की अच्छी पैकेजिंग और सफाई न होने के कारण उसका रंग काला पड़ जाता है, ऐसे में आज हम आपको मशरूम साफ करने के चार तरीके बताएंगे।

कैसे करें मशरूम की सफाई?

easy hacks to clean mushroom

सूजी आटा से करें मशरूम की सफाई

सबसे पहले मशरूम को एक प्लेट में ले और पानी में धोकर बाहर पानी निथार लें। अब मशरूम में सूजी का आटा लगाएं और रगड़ते हुए मशरूम की गंदगी और कालेपन को साफ कर लें। यह मशरूम साफ करने का पहला तरीका है, आमतौर पर सूजी आटा सभी के घरों में होता है।सूजी आटा से मशरूम को स्क्रब करने के बाद साफ पानी से धो लें। आप देख पाएंगे कि मशरूम अब अच्छे से साफ हो चुका है।

चावल आटा से करें साफ

चावल आटा से भी आप मशरूम की सफाई कर सकते हैं। चावल आटा न ज्यादा चिकना होता है और न ही दरदरा। ऐसे में मशरूम को पानी में धोकरचावल आटेसे स्क्रब करके मशरूम की सतह में लगी गंदगी को साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है मशरूम का सेवन करना

नमक से होगी मशरूम की सफाई

easy hacks to clean mushroom before cooking

नमक की मदद से भी मशरूम के काले पन को साफ किया जा सकता है। मशरूम को सबसे पहले गर्म पानी में धोकर उंगलियों में नमक लगाएं और मशरूम को रगड़कर साफ कर लें। नमक से रगड़ने के बाद मशरूम को पानी से अच्छे से धो लें, नहीं तो मशरूम पकाने पर सब्जी नमकीन लग सकती है।

शक्कर से करें मशरूम की गंदगी साफ

शक्कर से भी आप मशरूम को रगड़कर साफ कर सकते हैं। इसके लिए पहले मशरूम को गुनगुने पानी में रगड़कर धो लें। अब मशरूम में चीनी लगाएं और स्क्रब करके मशरूम की सतह में लगी मिट्टी और गंदगी साफ हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: पहली बार मशरूम बनाते वक्त इन चीजों का जरूर रखें ध्यान

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP