आप ने कभी न कभी ट्रेन में जरूर सफर किया होगा। ऐसे में कई बार आपके मन में यह जरूर आता होगा, कि काश सफर में ज्यादा समय बर्बाद न होता तो बेहतर होता। वैसे तो भारत का रेलवे नेटवर्क सबसे बड़ा माना जाता है, मगर स्पीड के मामले में भारत की ट्रेनें काफी पीछे हैं। बता दें कि दुनिया भर में कई ऐसी ट्रेनें हैं, जो हवा से बातें करती हुई तेज रफ्तार में सफर करती हैं। इन ट्रेनों में एक अलग ही अनुभव देता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया की सबसे तेज ट्रेनों के बारे में बताएंगे, जो कि एक घंटे में 200 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर तय करती हैं। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इन ट्रेनों के बारे में-
शंघाई मैग्लेव, चीन-
दुनिया की सबसे फास्ट ट्रेन चीन में मौजूद है। इस ट्रेन की रफ्तार 460 किलोमीटर प्रति घंटे है, ऐसे में यह ट्रेन 5 मिनट में करीब 26 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती हैं। बता दें कि यह ट्रेन शंघाई के पुडोंग एयरपोर्ट को लोंगयांग स्टेशन से जोड़ती है। इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसके पहिए ट्रैक पर चलने के बजाए हैं, हवा में रहते हैं। यही इस ट्रेन के रफ्तार की खास वजह है। अगर आपको कभी शंघाई जाने का मौका मिले, तो इस ट्रेन का सफर जरूर करें।
इसे भी पढ़ें-भारत की इन टॉय ट्रेन में सफर करने का अपना एक अलग ही है मजा
सीआर 400, चीन-
रफ्तार वाली ट्रेन के मुकाबले में चीन का सबसे ऊपर आता है। ऐसे में दुनिया की दूसरी सबसे फास्ट ट्रेन( ट्रेन से जुड़े सवाल) भी चीन में ही है। चीन में मौजूद सीआर 400 Fuxing 350 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बता दें कि इस ट्रेन को यूरोप और जापान की खास तकनीक से मिलाकर तैयार किया गया है, यह टेक्नोलॉजी के मामले में काफी आगे है। अभी इस ट्रेन को बीजिंग-शंघाई- हांगकांग और बीजिंग -हरबिन रूट्स पर ही चलाया जाता है।
आईसीई, जर्मनी-
चीन की दो जबरदस्त ट्रेनों के बाद जर्मनी की आईसीई ट्रेन का नाम शामिल है। जर्मनी में चलने वाली मशहूर इंटरसिटी एक्सप्रेस दुनिया की तीसरी सबसे फास्ट ट्रेनों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर सवार है। बता दें कि यह ट्रेन करीब साल 2002 से चल रही है, लेकिन हाल ही में इसकी स्पीड को बढ़ाया गया है। पहले जहां यह ट्रेन 2.50 घंटे में 2 शहरों की यात्रा करती थी, वहीं अब यह मात्र 60 मिनट में यात्रा कर लेती है। बता दें कि इस ट्रेन को इंटरनेशनल रूट पर चलाया जाता है, जहां यह पेरिस, एम्सटर्डम और ब्रसेल्स जैसे देशों को आपस में जोड़ने का काम करती है।
टीजीवी, फ्रांस-
बता दें कि लंबे समय तक इस टीजीवी ट्रेन के पास सबसे फास्ट ट्रेन का रिकॉर्ड था। बता दें कि इस ट्रेन नेटवर्क को हाई स्पीड रेल टेक्नोलॉजी का जनक माना जाता है, इसके अलावा इसे यूरोप का पहला डेडिकेटेड हाई स्पीड नेटवर्क है।
इसे भी पढ़ें-ये हैं दुनिया के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन
जेआर ईस्ट ई5, जापान-
बता दें कि जापान ने ही दुनिया को इस हाई स्पीड रेलवे से सबसे पहले परिचित कराया है। बता दें कि जापान रेलवे की बुलेट ट्रेन करीब 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाती हैं। जल्द ही ऐसी ट्रेन हमें भारत में देखने को मिल जाएगी, ऐसे में भारत के पास जल्द ही फास्ट ट्रेन आने वाली है।
तो ये हैं दुनिया की सबसे फास्ट ट्रेन, जिसमें कुछ ही घंटों में यात्रा की जा सकती है। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों