Hidden Waterfalls In Manali: गर्मियों के दिनों में हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मनाली का ही नाम लेते हैं। मनाली, हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है।
पर्यटक जब मनाली घूमने के लिए जाते हैं, तो ट्रिप में सिर्फ मॉल रोड, हिडिम्बा मंदिर, वशिष्ठ मंदिर, सोलंग वैली, रोहतांग दर्रा और ओल्ड मनाली को ही एक्सप्लोर करके चले आते हैं और आसपास में स्थित शानदार वाटर में डुबकी लगाना भूल जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको मनाली में स्थित कुछ ऐसे शानदार और बेहतरीन वॉटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां गर्मियों के मौसम में डुबकी लगाना किसी जन्नत से कम नहीं होता है।
मनाली के जंगलों में स्थित सबसे खूबसूरत और शानदार वॉटरफॉल का नाम लिया जाता है, तो कई लोग सबसे पहले राहला जलप्रपात ही पहुंचते हैं। लेह-मनाली रोड पर स्थित यह वॉटरफॉल गर्मियों में पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और देवदार के पेड़ों के बीच में स्थित राहला जलप्रपात करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस वॉटरफॉल को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। गर्मी के दिनों में जो भी पर्यटक मनाली घूमते जाता है, वो इस वॉटरफॉल में जरूर डुबकी लगाता है।
इसे भी पढ़ें: Dharali Village: उत्तराखंड का धराली गांव घूमा क्या आपने? जीवन में एक बार जरूर जाएं
मनाली में राहला वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करने बाद आप जोगिनी वॉटरफॉल जा सकते हैं। जोगिनी, मनाली का एक खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन के केंद्र माना जाता है, गर्मी के दिनों में भारी संख्या में पर्यटक घूमने पहुंचते हैं। यह मनाली के वशिष्ठ गांव में स्थित है।
यह विडियो भी देखें
जोगिनी वॉटरफॉल में करीब 160 फीट की ऊंचाई से जब जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा सिर्फ और सिर्फ देखने का ही मन करता है। जोगिनी वॉटरफॉल, अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ धार्मिक महत्व के लिए भी जाना जाता है, क्योंकि इसका नाम देवो जोगिनी पर रखा गया है।
मनाली की हसीन वादियों में स्थित कनोई को कई लोग नोई वॉटरफॉल के नाम से भी जानते हैं। यह खूबसूरत वॉटरफॉल कुल्लू-नग्गर-मनाली रोड के बीच में पड़ता है, जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। इस वॉटरफॉल को मनाली का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।
ब्यास नदी के बाएं किनारे पर स्थित कनोई वॉटरफॉल, शानदार और खूबसूरत पिकनिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है। इस वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। गर्मी के दिनों में यहां भारी संख्या में पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। इस वॉटरफॉल के आसपास एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Famous Beaches: मई-जून की छुट्टियों में दक्षिण भारत के इन खूबसूरत बीचेज को डेस्टिनेशन पॉइंट बनाएं
बरोर परशा वॉटरफॉल, मनाली की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है, जहां गर्मी के दिनों में सबसे अधिक संख्या में पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और देवदार के बड़े-बड़े पेड़ों के बीच में स्थित बरोर परशा वॉटरफॉल आपकी ट्रिप में चार चांद लगा सकता है। इस वॉटरफॉल के आसपास ट्रेकिंग से लेकर कैम्पिंग और हाइकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि बरोर परशा वॉटरफॉल मनाली रोड से महज 15 मिनट की ड्राइव पर है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।