Water Parks in Ludhiana: यहां मिलेगा गर्मी में भी सर्दी का मजा, जानें टिकट प्राइस से लेकर सब कुछ

अगर इस गर्मी की छुट्टियों में आप बच्चों को कहीं घुमाने लेकर नहीं गए हैं, तो वाटर पार्क ही ले जाएं। इस एक जगह पर जाकर बच्चे इतना खुश हो जाएंगे कि वह आपको कहीं और लेकर जाने के लिए जिद नहीं करेंगे। 

 

famous water park in ludhiana hardy world to

वाटर स्पोर्ट्स बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद होता है। गर्मियों के मौसम में ये जगह तो स्वर्ग की तरह है। अगर आप शहर में रहकर वीकेंड पर मस्ती करना चाहते हैं, तो यहां जाने का प्लान बना लें। कम खर्चे में तरह-तरह की एक्टिविटी के साथ आपको अच्छा खाना भी मिलता है।

अगर आप पंजाब के लुधियाना में बच्चों को वाटर पार्क लेकर जाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। बच्चों को इस तपती गर्मी में कहीं दूर घुमाने की बजाय आप वाटर पार्क ले जाएं।

हार्डीस वर्ल्ड

wprld

यह लुधियाना के सबसे अच्छे वाटर पार्क में से एक है। यहां जाने के बाद आप अन्य सभी जगहों के बारे में भूल जाएंगे, क्योंकि यह सबसे सुंदर, विशाल और एडवेंचर प्लेसिस में से एक है। इस वाटर पार्क को जंगल पर आधारित थीम के रूप में बनाया गया है, इसलिए यह लोगों को और भी ज्यादा आकर्षित करता है।

  • लोकेशन- 132/3/1, रानी झांसी रोड, फाउंटेन चौक, ग्रीन पार्क, सिविल लाइंस, लुधियाना
  • कॉम्बो पैकेज- अगर माता-पिता और 2 बच्चों का कॉम्बो प्राइस मात्र 5100 रुपये है। यानी 4 लोग मात्र 5100 रुपये में घंटों तक यहां मस्ती कर सकते हैं।
  • वाटर पार्क और लंच का कॉम्बों लेने पर आपको 1500 रुपये देने होंगे।
  • ध्यान रखें कि ये कॉम्बों आपको केवल वेबसाइट पर मिलेंगे। टिकट आपको ऑनलाइन ही बुक करनी पड़ेगी।

वाटर ड्रिम्स

Fun place in ludhiana

यह पंजाब के सबसे सस्ते वॉटर पार्क में से एक है। कम बजट की वजह से यहां लोग पंजाब के दूर-दूर से अपने परिवार के साथ मस्ती करने आते हैं। इससे उनका ट्रिप भी हो जाता है और बच्चों को अच्छा लगता है। यह पंजाब में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

  • लोकेशन- वीपीओ, मुख्य डाकघर के पास, लोहारा
  • समय- सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है।
  • टिकट प्राइस- यहां आप 500 रुपये से कम में वाटर पार्क का मजा उठा सकते हैं।

F2 रेसवे वाटर पार्क

Fun place ludhiana

प्राइस- इसमें आपको गेम्स, वाटर पार्क और राइड का कॉम्बो लेने पर 850 रुपये देने होंगे। हालांकि राइज के हिसाब से बजट तय किया जाता है। आप वाटर पार्क जाकर अपने हिसाब से पैकेज का चुनाव कर सकते हैं।

  • लोकेशन- बरेवाल अवाना, पंजाब
  • समय- सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik,hardysworld

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP