Ludhiana में बच्चों को पसंद आएगी ये 3 जगह, सस्ती टिकट में कर पाएंगे खूब मस्ती

माता-पिता अक्सर इस बात से परेशान रहते हैं कि आखिर बच्चों को कहां घुमाया जाए। अगर आप शहर से कहीं बाहर जाएंगे, तो समय के साथ-साथ खर्चा भी अधिक होता है। इसलिए वह अपने बच्चों को कहीं घुमाने लेकर नहीं जाते। 

 
best places to visit in ludhiana with childrens

बच्चों को अगर आप हर दिन कहीं घुमाने लेकर जाएंगे, तो वह आपको कभी मना नहीं करेंगे। उन्हें घूमना काफी पसंद होता है, इसलिए वह वीकेंड पर भी अपने माता-पिता को कहीं घुमाने लेकर जाने के लिए जिद करते हैं। अगर आप पंजाब राज्य के लुधियाना जिले में बच्चों को कहीं घुमाने लेकर जाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप हर वीकेंड पर बच्चों के साथ जा सकते हैं।

रुख बाग (Rakh Bagh)

kids places

रुख बाग पार्क परिवार और बच्चों के साथ घूमने के लिए एक अच्छी जगह है। यह एक पिकनिक स्पॉट की तरह है, जहां आप अपने बच्चों को कई घंटो तक मस्ती करने के लिए छोड़ सकते हैं। बच्चों के लिए यहां टॉय ट्रेन और कई तरह के गेम्स करवाए जाते हैं, जो उन्हें पसंद आएंगे। यहां पाक में साइकिल लेन, पैदल चलने के लिए ट्रेक, बैठने के लिए हरे-भरे स्थान और टेबल, बच्चों के खेलने के लिए झूले और टेस्टी फूड स्टॉल भी हैं।

इसे भी पढ़ें- Phagwara Punjab Travel: पंजाब के फगवाड़ा के आसपास में मौजूद शानदार हिल स्टेशन्स, घूमे बिना नहीं रह पाएंगे आप

मस्ती जोन

Fun Places For Kids

लुधियाना के वेव मॉल में बच्चों के लिए एक मस्ती जोन बनाया गया है। जहां उन्हें कई एक्टिविटी और गेम खेलने के मौका मिलेगा। यहां ट्रैम्पोलिन, गेंदबाजी, वीडियो गेम्स और 3D गेम्स जैसे ऑप्शन हैं। इसके अलावा बच्चे यहां कार और रोबोट सवारी भी कर सकते हैं। ध्यान रखें कि मस्ती जोन में करवाए जा रहे, हर गेम्स के लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा। यहां आपको गेम्स सेक्शन में कॉम्बो का भी ऑप्शन मिलेगा। यह पंजाब में घूमने के लिए अच्छी जगह है। आप वीकेंड पर जा सकते हैं।

  • जैसे बॉलिंग एली, 1 वीआर गेम, ट्रैम्पोलिन (30 मिनट), बम्पर कार, शूटिंग गन, तीरंदाजी, 7डी राइड और लेजर टैग के लिए आपको 1200 रुपये देने होंगे।
  • इसके अलावा बम्पर कार, सॉफ्ट प्ले (30 मिनट) और 7डी राइड लेते हैं, तो आपको 500 रुपये देने होंगे।

वाटर पार्क

waterparks

अगर तपती गर्मी से राहत चाहते हैं, तो वीकेंड पर वाटर पार्क जाने का प्लान बना सकते हैं। बच्चों को पानी में खेलना पसंद होता है। अगर आप उन्हें दिनभर भी पानी में छोड़ देंगे, तो वह आपको मना नहीं करेंगे। इसलिए बच्चों के लिए वाटर पार्क एक अच्छी जगह है। आप अपने पूरे परिवार के साथ यहां मस्ती करने के लिए जा सकते हैं। केवल बच्चे ही नहीं बड़े भी यहां जा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP