एक रोमांचक अनुभव के लिए जंगल सफारी पर जाना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस ट्रिप पर आप बच्चों, दोस्तों और अपने पार्टनर के साथ भी जा सकते हैं। ऐसी जगहों पर आपको एक साथ कई वन्यजीवों को देखने का मौका मिलता है। ऐसी जगहों पर आप वीकेंड में ट्रिप प्लान कर सकते हैं। अगर आप किसी ऐसी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, जहां जंगल सफारी भी होती है, तो आपको एक बार यह अनुभव लेकर जरूर आना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको नोएडा से जंगल सफारी के लिए जाने के लिए कुछ अच्छी जगहों के बारे में बताएंगे।
इस जगह को भारत का पहला तेंदुआ रिजर्व पार्क माना जाता है। यह राजस्थान के जयपुर में स्थित है। यहां लगभग 30 से ज्यादा लेपर्ड हैं, जिसे आप लाइव देख सकते हैं। टीवी या किताबों में देखने से ज्यादा आपको इन्हें जंगल सफारी के दौरान देखने में मजा आएगा।
इसे भी पढ़ें- Best Jungle Safari in India: दिल्ली-एनसीआर वाले जंगल सफारी का मजा लेना चाहते हैं, तो यहां जाने का बनाएं प्लान
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित टाइगर रिजर्व पार्क है। यहां सफारी के साथ-साथ आप रणथंभौर फोर्ट का भी नजारा देख पाएंगे। बाघ के अलावा यहां आपको तेंदुआ, भालू, चीतल, जंगली सूअर और मगरमच्छ जैसे कई वन्यजीव देखने को मिलेंगे। रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में आपको हमेशा भीड़ देखने को मिलेगी। हर साल यहां लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। यहभारत के बेस्ट नेशनल पार्क में से एक है।
यह विडियो भी देखें
नोएडा वालों को इन सभी जगहों में से जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व सबसे ज्यादा सफारी के लिए पसंद आएगा। परफेक्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन, जिसे देश में सफारी के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। यह उत्तराखंड के यह नैनीताल जिले में, रामनगर के पास स्थित है। अगर आप उत्तराखंड का घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको सफारी के लिए यहां जाना चाहिए। यह भारत के फेमसराष्ट्रीय उद्यानमें से एक है।
इसे भी पढ़ें-असम में बच्चों के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगहें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।