Hill Stations Near Ujjain Mahakaleshwar Temple: देश में मध्य में स्थित मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित और प्रमुख धार्मिक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले उज्जैन का ही नाम लेते हैं।
उज्जैन भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक यानी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इसलिए उज्जैन को पूरे भारत में महाकाल की नगरी के नाम से भी जाना जाता है।
शिव भक्त जब उज्जैन में पहुंचते हैं, तो सिर्फ महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और उज्जैन की कुछ चर्चित जगहों को ही एक्सप्लोर करके घर वापस लौट जाते हैं, लेकिन आसपास स्थित शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना भूल जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको उज्जैन के आसपास में स्थित कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी अपनों के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।
रतलाम (Ratlam Best Places)
महाकाल की नगरी यानी उज्जैन के आसपास में स्थित किसी शानदार और खूबसूरत पहाड़ी इलाके में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले रतलाम का ही जिक्र करते हैं। रतलाम, मध्य प्रदेश का एक खूबसूरत और प्रमुख जिला है।
रतलाम अपनी खूबसूरती के साथ-साथ समृद्ध इतिहास, जीवंत संस्कृति और धार्मिक महत्व के लिए खूब जाना जाता है। रतलाम में आप खरमौर पक्षी अभयारण्य, कैक्टस गार्डन, ढोलवाड़ बांध और कीर्ति स्तंभ जैसी चर्चित जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी-उज्जैन से रतलाम की दूरी करीब 106 किमी है।
तोरणमाल (Toranmal)
तोरणमाल महाराष्ट्र का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। तोरणमाल भले ही मध्य प्रदेश में न हो, लेकिन उज्जैन के आसपास स्थित किसी हसीन हिल स्टेशन से कम नहीं है। तोरणमाल, उज्जैन के आसपास छिपा हुआ हसीन खजाना माना जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे, घास के मैदान, घने जंगल और झील-झरने तोरणमाल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। गर्मियों में यहां मौसम भी एकदम सुहावना रहता है। मानसून में तोरणमाल की खूबसूरती चरम पर होती है। तोरणमाल में आप यशवंत झील और कमल झील जैसी मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी-उज्जैन से तोरणमाल की दूरी करीब 300 किमी है।
चिखलदरा हिल स्टेशन (Chikhaldara Hill Station)
उज्जैन के आसपास में स्थित चिखलदरा एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। चिखलदरा, महाराष्ट्र के अमरावती जिले में स्थित एक छिपा हुआ रत्न है, जिसे एक्सप्लोर करना कई लोगों का सपना होता है।
चिखलदरा हिल स्टेशन प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। चिखलदरा के बारे में कहा जाता है कि यहां विदेशी हिल स्टेशन जैसा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। चिखलदरा में आप मेलघाट टाइगर रिजर्व, चिचती वॉटरफॉल, पंचबोल पॉइंट और शक्कर झील जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-उज्जैन से चिखलदरा हिल स्टेशन की दूरी करीब 345 किमी है।
इसे भी पढ़ें:Ujjain Travel: वीकेंड में उज्जैन के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
पचमढ़ी (Why Pachmarhi Is So Famous)
मध्य प्रदेश के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन का नाम लिया जाता है, तो कई लोग सबसे पहले पचमढ़ी का ही नाम लेते हैं। पचमढ़ी, मध्य प्रदेश के एकमात्र ऐसा हिल स्टेशन है, जहां देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं।
सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच में पचमढ़ी अपनी प्राकृतिक सौंदर्य से किसी को भी चंद मिनटों में मोहित कर सकता है। पचमढ़ी की हसीन वादियों में स्थित बी फॉल, प्रियदर्शिनी प्वाइंट, पांडव गुफाएं और सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-उज्जैन से पचमढ़ी की दूरी करीब 402 किमी है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@clubmahindra,shri.mahakaleshwar.ujjain
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों