herzindagi
about weekend getaways near ujjain

Ujjain Travel: वीकेंड में उज्जैन के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

उज्जैन शहर को महाकाल की नगरी के नाम से जाना जाता है। इस चर्चित शहर के आसपास ऐसी कई शानदार जगहें हैं, जिन्हें वीकेंड में डेस्टिनेशन पॉइंट बनाया जा सकता है।  
Editorial
Updated:- 2024-07-21, 08:00 IST

Best Places Around Ujjain: उज्जैन का नाम सुनते ही सबसे पहले महाकाल की नगरी ही ध्यान में आता है। मध्य प्रदेश में स्थित उज्जैन देश का एक पवित्र और चर्चित शहर माना जाता है।

शिप्रा नदी के पूर्वी तट पर स्थित उज्जैन में हर महीने लाखों शिव भक्त महाकाल का दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। खासकर, हर 12 साल में होने वाले कुंभ मेले में करोड़ों भक्त उज्जैन पहुंचते हैं।

यह सच है कि उज्जैन में एक से बढ़कर एक पवित्र धार्मिक स्थल हैं, लेकिन अगर आप महाकाल का दर्शन करने के बाद कुछ शानदार जगहों को घूमना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल आपको सेव कर लेना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम आपको उज्जैन के आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप वीकेंड में डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं। 

देवास (Dewas)

Dewas

उज्जैन के आसपास में स्थित सबसे खूबसूरत और चर्चित जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग देवास का नाम ही लेते हैं। मालवा क्षेत्र में स्थित यह खूबसूरत शहर पवित्र मंदिरों और मनमोहक दृश्यों के लिए जाना जाता है।

देवास में स्थित चामुंडा माता और तुलजा भवानी माता मंदिर शहर का सबसे पवित्र और चर्चित मंदिर माना जाता है। इसके अलावा यहां ऐसे कई फोर्ट्स भी मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस शहर की हरियाली आपको चंद मिनटों में दीवाना बना देंगी।

  • दूरी- उज्जैन से देवास की दूरी करीब 40 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Kainchi Dham Uttarakhand: यहां जानिए कैंची धाम, नीम करोली बाबा के आश्रम तक पहुंचने का सबसे आसान रूट और सस्ता तरीका

पातालपानी वॉटरफॉल (Patalpani Waterfall)

Patalpani Waterfall

उज्जैन या इंदौर के आसपास में स्थित खूबसूरत और मनमोहक वॉटरफॉल का जिक्र होता है, तो कई लोग पातालपानी वॉटरफॉल का नाम सबसे पहले लेते हैं। घने जंगलों और पहाड़ों के बीच में स्थित यह वॉटरफॉल एक बेस्ट पिकनिक स्पॉट भी माना जाता है।

यह विडियो भी देखें

पातालपानी वॉटरफॉल में जब 300 मीटर की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता है। मानसून में इस वॉटरफॉल की खूबसूरती चरम पर होती है। यहां की हरियाली देखकर आपका मन प्रफुल्लित हो उठेगा।   

  • दूरी- उज्जैन से पातालपानी वॉटरफॉल की दूरी करीब 93 किमी है।

चोरल डेम (Choral Dam)   

Choral Dam

अगर आप उज्जैन के आसपास में स्थित हरियाली, घने जंगल, बैकवाटर या शांत वातावरण के बीच में घूमना चाहते हैं, तो फिर आपको चोरल डेम पहुंच जाना चाहिए। वीकेंड में यहां कई लोग परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं। 

चोरल डैम साफ पानी और खूबसूरत दृश्यों के लिए खूब प्रसिद्ध स्थान माना जाता है। इस डैम में आसपास में स्थित छोटी-छोटी पहाड़ियां इस यौर भी अधिक खास बनाने का काम करती हैं। आपको बता दें कि इस डैम को इंदौर और उज्जैन के आसपास में स्थित छिपा हुआ खजाना माना जाता है।

  • दूरी- उज्जैन से चोरल डेम की दूरी करीब 109 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Raksha Bandhan Travel: रक्षाबंधन पर 5 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर, ऐसे बनाएं प्लान

 

रतलाम (Ratlam)

रतलाम मध्य प्रदेश का एक खूबसूरत शहर है, जो चारों तरफ से हरियाली से घिरा हुआ है। कहा जाता है कि जब यहां महाराजा रतन सिंह का शासन चलता था, तो इस शहर की खूबसूरती देखने के लिए देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते थे।

रतलाम खूबसूरत और मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है। यह शहर सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि सोना-चांदी के लिए भी जाना जाता है। यहां स्थित चांदी चौक में राज्य के हर कोने से लोग आभूषण की खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं। मानसून में इस शहर की खूबसूरती चरम पर होती है।

  • दूरी-उज्जैन से रतलाम की दूरी करीब 103 किमी है।    

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-xploreouting,travelwithdarshik 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।