Safest Hill Stations: सोलो ट्रैवल महिलाओं के लिए सुरक्षित माने जाते हैं देश के ये खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन

Safest Hill Stations: अगर आप भी सोलो ट्रिप पर निकलने का प्लान बना रही हैं, तो देश के इन खूबसूरत और सुरक्षित हिल स्टेशन्स को बना डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकती हैं।

 

best safest hill stations for solo female travelers

Safest Hill Stations For Female Travelers: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए कई लोग बैग पैक करते हैं और अपनी पसंदीदा जगह अकेले ही घूमने के लिए निकल जाते हैं।

पुरुष के मुकाबले आजकल महिलाएं भी अकेले घूमना खूब पसंद करती हैं। इसलिए जब भी उनको थोड़ा बहुत समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा जगह मौज-मस्ती करने पहुंच जाती हैं।

यह सच है कि घूमने से स्ट्रेस कम होता है, लेकिन जब घूमने की बात होती है, तो कई महिलाएं ऐसी जगहों की तलाश करती हैं, जहां सुरक्षित भी रहे और दिल खोलकर मस्ती भी कर सकें।

इस आर्टिकल में हम आपको देश के कुछ ऐसे खूबसूरत और सुरक्षित हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां महिलाएं बिना किसी डर के आराम में वादियों का लुत्फ उठा सकती हैं।

शिमला (Shimla hill station)

Shimla hill station

देश के सुरक्षित हिल स्टेशन की बात होती है, तो कई लोग शिमला का नाम जरूर लेते हैं। हिमाचल प्रदेश की राजधानी के रूप में विख्यात शिमला देश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स से एक भी एक माना जाता है। इसलिए यहां कई महिलाएं अकेले ही घूमने के लिए पहुंच जाती हैं।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील झरने शिमला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। शिमला में आप द रिज, समर हिल्स, जाखू हिल्स और कुफरी जैसी जगहों को अकेले ही एक्सप्लोर कर सकते हैं। शिमला की हसीन वादियों में आप ट्रैकिंग और हाईकिंग भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:देवलसारी की खूबसूरती आपको कर सकती है चकाचौंध, यहां घूमकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे

मसूरी (Mussoorie hill station)

Mussoorie hill station

अगर आप उत्तराखंड की हसीन वादियों अकेले घूमना पसंद करती हैं, तो फिर आपको मसूरी पहुंच जाना चाहिए। यह उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और सुरक्षित हिल स्टेशनों से एक माना जाता है। यहां हर दिन दर्जन से भी अधिक महिलाएं अकेले घूमने के लिए पहुंचती हैं।

मसूरी को पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। यहां की हसीन वादियों में स्थित कैम्पटी फॉल, स्नो व्यू पॉइंट, कंपनी गार्डन, लाल टिब्बा और हैप्पी वैली शानदार जगहों को बिना डर आसानी से एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन जगहों पर आप स्कूटी बुक करके घूमने के लिए जा सकते हैं।

मुन्नार (Munnar Hill station)

Munnar Hill station

दक्षिण भारत के केरल राज्य में एक से एक शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, लेकिन अगर आप इस राज्य की सबसे सुरक्षित जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको मुन्नार पहुंच जाना चाहिए। मुन्नार केरल का सबसे चर्चित हिल स्टेशन भी माना जाता है।

मुन्नार की हसीन वादियों में मौजूद कुंडला झील, अनामुडी पीक, चाय के बागान, इको पॉइंट और मट्टुपेट्टी डैम जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप दिल खोलकर मस्ती और धमाल करती सकती हैं। इस खूबसूरत हिल स्टेशन को दक्षिण भारत का टॉप हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है।

दार्जिलिंग (Darjeeling Hill Station)

Darjeeling Hill Station

दार्जिलिंग अपनी खूबसूरती के साथ-साथ सुरक्षित हिल स्टेशन के रूप में भी जाना जाता है। पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग को नॉर्थ ईस्ट इंडिया का प्रवेश द्वार भी माना जाता है। इसलिए यहां कई सोलो ट्रैवल महिलाएं घूमना पसंद करती हैं।

दार्जिलिंग में आप अकेले ही टाइगर हिल, बटासिया, रॉक गार्डन, हैप्पी वैली टी एस्टेट, घूम मोनेस्ट्री और डाली मोनेस्ट्री जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। दार्जिलिंग की ऊंचाई से आप माउंट कंचनजंगा, भूटान हिमालय और माउंट एवरेस्ट को भी देख सकते हैं। यहां आप अकेले ही हिमालयन टॉय ट्रेन का आनंद उठा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Top Places For family: सितंबर में परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये शानदार और खूबसूरत जगहें, जल्दी प्लान बनाएं

इन हिल स्टेशन को भी करें एक्सप्लोर

safest travel destinations for solo female travelers

देश में स्थित अन्य हिल स्टेशन्स को भी महिलाएं अकेले ही एक्सप्लोर कर सकती हैं। जैसे- तमिलनाडु में ऊटी और कोडईकनाल, राजस्थान में माउंट आबू और उत्तराखंड में ऋषिकेश, नैनीताल हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image@exploring_munnar,ank__iiiii/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP