Best Ganesh Temples In South India: दक्षिण भारत का लगभग हर राज्य किसी न किसी विशेष चीजों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। केरल, आंध्र प्रदेश या तेलंगाना अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है, तो तमिलनाडु और कर्नाटक खूबसूरत समुद्री तटों के लिए दुनिया भर में फेमस है।
दक्षिण भारत सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि विश्व प्रसिद्ध रामेश्वरम, तिरुपति बालाजी, श्री रंगनाथमस्वामी मंदिर, मीनाक्षी अम्मन आदि मंदिरों के लिए भी फेमस है।
दक्षिण भारत में ऐसे कई विश्व प्रसिद्ध गणेश मंदिर भी मौजूद हैं, जहां हर दिन लाखों भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इन मंदिरों में गणेश चतुर्थी के मौके पर लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं।
मधुर महागणपति मंदिर (Madhur Mahaganapathi Temple, Kerala)
दक्षिण भारत में मौजूद सबसे प्राचीन और सबसे फेमस गणेश मंदिर का जिक्र होता है, तो केरल राज्य में स्थित मधुर महागणपति मंदिर का नाम जरूर लिया जाता है। कहा जाता है कि इस प्रख्यात मंदिर का निर्माण 10 वीं शताब्दी के आसपास में किया गया था।
मधुर महागणपति मंदिर को लेकर यह कहा जाता है कि गणेश जी की मूर्ति न ही मिट्टी की बनी और न ही पत्थर की। कहा जाता है कि यह किसी विशेष तत्व से बनी है। इस मंदिर को लूटने के लिए टीपू सुल्तान भी हमला कर चुका है। आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी के मौके पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है और लाखों भक्त दर्शन भी करने पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2023: बप्पा का एकलौता ऐसा मंदिर, जहां गजमुख नहीं उनके इंसानी स्वरूप की होती है पूजा
करपका विनायक मंदिर (Karpaka Vinayakar Temple,Tamil Nadu)
तमिलनाडु में स्थित सबसे प्राचीन और फेमस गणेश मंदिर का नाम लिया जाता है, तो करपका विनायक मंदिर का नाम जरूर शामिल रहता है। तमिलनाडु के पिल्लरेपट्टी में स्थित यह मंदिर लाखों भक्तों के लिए बेहद ही खास मंदिर है।
करपका विनायक मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह एक रॉक-कट गुफा मंदिर है, जो अपने आप में बेहद ही खास है। इस प्रसिद्ध मंदिर का निर्माण करीब 7 वीं शताब्दी में किया गया था। आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी के मौके पर यहां हर दिन लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। मंदिर के आसपास की जगहों को भी दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है।(400 साल पुराने गणपतिपुले मंदिर का रहस्य?)
श्री विनायक मंदिर (Sri Vinayaka Temple, Karnataka)
श्री विनायक मंदिर कर्नाटक राज्य के लिए बेहद ही खास और पवित्र गणेश मंदिर माना जाता है। यह प्राचीन मंदिर कर्नाटक राज्य में उडुपी जिले के कुंडापुरा में स्थित है। इस मंदिर को लेकर एक पौराणिक कथा है कि यहां मौजूद मूर्ति न तो स्थापित की गई और न ही गढ़ी गई है। कई लोगों का मानना है कि यह भगवान गणेश का चमत्कार है कि वो यहां विराजमान हैं।
श्री विनायक मंदिर में हर रोज हजारों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। गणेश चतुर्थी के खास मौके पर यहां पूरे 10 दिनों तक रौनक रहती है। गणेश चतुर्थी के दिन मंदिर को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2023: उज्जैन में महाकाल के अलावा भगवान गणेश का यह मंदिर भी है बेहद खास
स्वयंभू श्री अभीष्ट ज्ञान गणपति मंदिर (Swayambhu Sri Abhista Gnana Ganapathi Temple,Andhra Pradesh)
आंध्र प्रदेश में मौजूद किसी पवित्र और फेमस गणेश मंदिर का जिक्र होता है तो सबसे पहले स्वयंभू श्री अभीष्ट ज्ञान गणपति मंदिर का जिक्र जरूर होता है। कर्नाटक के कुर्नुल शहर में स्थित यह मंदिर भक्तों के लिए भी बेहद खास है।
गणेश चतुर्थी के खास मौके पर स्वयंभू श्री अभीष्ट ज्ञान गणपति मंदिर में पूरे 10 दिनों तक रौनक रहती है। मंदिर के आसपास की जगहों को भी दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है।(सिद्धिविनायक की तरह फेमस है यह गणेश मंदिर)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@wiki)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों