Famous Temple In Ujjain: हिंदुस्तान में पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक लाखों पवित्र और फेमस मंदिर है। पूर्व में कामाख्या मंदिर, पश्चिम में गुजरात का सोमनाथ मंदिर, दक्षिण में कन्याकुमारी और उत्तर में वैष्णो देवी मंदिर। इन पवित्र मंदिरों में हर दिन लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचते रहते हैं।
भारत का दिल बोले जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश का महाकालेश्वर मंदिर भी एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर है। यह उज्जैन में स्थित है। महाकालेश्वर की तरह उज्जैन में ही स्थित चिंतामण गणेश मंदिर भारत के प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में से एक माना जाता है।
इस आर्टिकल में हम आपको उज्जैन में स्थित चिंतामण गणेश मंदिर का इतिहास और मंदिर से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस मंदिर में गणेश चतुर्थी के मौके पर काफी भीड़ मौजूद रहती है।
चिंतामण मंदिर का इतिहास काफी दिलचस्प है। मंदिर के इतिहास को लेकर कहा जाता है कि यह करीब सौ साल से भी अधिक प्राचीन मंदिर है। कई लोगों का मानना है कि इस पवित्र मंदिर का निर्माण करीब 11वीं और 12वीं शताब्दी के आसपास में परमार शासकों द्वारा किया गया था। इसलिए यह मंदिर स्थानीय शहर के साथ-साथ पूरे मध्य प्रदेश के लिए बेहद खास है।
चिंतामण मंदिर की पौराणिक कथा भक्तों के लिए बेहद ही खास है। इस पवित्र मंदिर को लेकर दो मान्यताएं हैं। पहली- कहा जाता है कि इस पवित्र मंदिर के निर्माण के लिए गणेश भगवान स्वयं पृथ्वी पर आए थे।
दूसरी मान्यता- धार्मिक मान्यता के अनुसार चिंतामण गणेश मंदिर की स्थापना भगवान राम ने की थी। लोककथा के अनुसार भगवान राम में इस मंदिर की स्थापना वनवास के दौरान की थी।
इसे भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: करीब 400 साल पुराने गणपतिपुले मंदिर का क्या है रहस्य? यहां हर मुराद होती है पूरी
गणेश चतुर्थी के खास मौके पर इस मंदिर को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। गणेश चतुर्थी के मौके पर लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। कहा जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से दर्शन के लिए पहुंचता है भगवान गणेश उसकी सभी चिंता दूर कर देते हैं।
आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी खास मौके पर मंदिर के आसपास मेले का भी आयोजन होता है। इसके अलावा मंदिर के आसपास खाने-पीने की स्टॉल भी लगी होती है।
चिंतामण गणेश मंदिर आप परिवार और दोस्तों के साथ काफी घूमने के लिए जा सकते हैं। अगर आप महाकाल मंदिर का दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको यह बता दें कि यह महाकाल से 20 मिनट की दूरी पर है।
चिंतामण गणेश मंदिर के आसपास घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें मौजूद हैं। इन जगहों पर परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
चिंतामण गणेश मंदिर के आसपास में स्थित महाकालेश्वर मंदिर, कालियादेह पैलेस, भर्तृहरि गुफाएं और सांदीपनि आश्रम के अलावा शिप्रा नदी के किनारे हसीन नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: सिद्धिविनायक की तरह जयपुर का यह गणेश मंदिर भी है विश्व प्रसिद्ध, सभी मुरादें होती हैं पूरी
चिंतामण गणेश मंदिर आप देश के किसी भी हिस्से से आसानी से पहुंच सकते हैं। रेल, सड़क या हवाई मार्ग के द्वारा भी पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@twimg,templepurohit)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।