मानसून में लेना है मीठे और रसीले बब्बू गोशा का स्वाद, तो ऐसे करें खरीदारी

बारिश के दिनों में मार्केट में कई तरह के फल मिलते हैं, इसी में से खास है बब्बूगोशा का फल। यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है, ऐसे में चलिए इसे खरीदने के टिप्स जान लेते हैं।

 

Ripe Babugosha tips

बारिश के दिनों में मार्केट में बब्बूगोशा मिलने लगते हैं। यह एक मौसमी फल है, जो कि मानसून में मिलता है। ताजे-रसीले बब्बू गोशा को साधारण खाने के साथ-साथ कई सारी रेसिपीज में भी इस्तेमाल किया जाता है। केले और सेब की तरह यह हर मौसम नहीं मिलता है, इसलिए इसकी खरीदारी सभी को नहीं आती है। ऐसे में यदि आपको मार्केट में मीठे और रसीले बब्बू गोशा खरीदने नहीं आता है, तो इन टिप्स को फॉलो करें और बाजार में मीठे और रसीले बब्बू गोशा खरीदें।

ऐसे चुनें मीठे और रसीले बब्बू गोशा

Babugosha buying guide

स्वाद और ताजगी:

फल का स्वाद और ताजगी देखें। रसीले और मीठे बब्बू गोशा चुनने के लिए देखें कि वह नरम है या नहीं, साथ ही फल किसी भी तरह का कोआ खरोंच या दाग-धब्बे ने हो।

ऐसा हो रंग:

मीठे बब्बू गोशा का रंग गहरा और चमकदार होना चाहिए। हल्के या फीके रंग वाले फल को न खरीदें। बड़े और गहरे रंग के बब्बू गोशाज्यादा मीठे और रसीले होते हैं।

मीठे बब्बू गोशा की ऐसी होती है सुगंध:

How to choose Babugosha

बब्बू गोशा से आने वाली मीठी और ताजगी भरी सुगंध भी उसकी क्वालिटी को दर्शाती है। अगर फल से अच्छी महक आ रही है, तो यह उसके ताजगी की पहचान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: सब्जियों में आसानी से नहीं पकते हैं टमाटर तो इन हैक्स की लें मदद

फल में न हो दाग धब्बे:

मानसून के दौरान फल जल्दी खराब हो सकते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप ताजे फल ही खरीदें और उन्हें अच्छी तरह से धोकर और सही तरीके से स्टोर करें। साथ ही फल खरीदते वक्त उसके छिलके को भी देखें, छिलके में किसी भी तरह का भूरा या काला दाग धब्बा और निशान उसके सड़ने की पहचान है।

स्थानीय बाजार से खरीदें फल:

स्थानीय बाजार या मंडियों में ताजे और अच्छे फल मिलने की संभावना ज्यादा होती है, इसलिए वहां खरीदारी करना बेहतर हो सकता है। ऐसे में जब भी बब्बू गोशा खरीदें आस पास के मार्केट या मंडी में जाएं।

इसे भी पढ़ें: मानसून में बेहद कारगर है Silica Gel, किचन की इन चीजों में ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP