Hidden Places Near Nainital: देश की राजधानी दिल्ली से करीब 310 किमी दूर स्थित उत्तराखंड की हसीन वादियों में किसी लोकप्रिय हिल स्टेशन घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले नैनीताल का ही नाम लेते हैं।
यह सच जानते हैं कि नैनीताल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत जगहों के लिए जाना जाता है, लेकिन इसके आसपास घूमने की बात होती है, तो कई सिर्फ भीमताल, नौकुचियाताल या अल्मोड़ा जैसी चर्चित जगहों का ही जिक्र करते हैं और धानाचूली जैसी हसीन जगह का कोई जिक्र नहीं करता है।
इस आर्टिकल में हम आपको धानाचूली की खासियत से लेकर खूबसूरती और आसपास में स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद आप खुद को स्वर्ग में होने का एहसास करेंगे।
धानाचूली की खासियत और खूबसूरती जानने से पहले आपको बता दें कि धानाचूली उत्तराखंड नैनीताल जिले के धारी क्षेत्र में स्थित एक छोटा, लेकिन बेहद ही सुंदर और मनमोहक गांव है। धानाचूली को नैनीताल जिले का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।
धानाचूली नैनीताल से करीब 45 किमी दूर तो पड़ता ही है, साथ में यह अल्मोड़ा से करीब 55 किमी, भीमताल से करीब 31 किमी और नौकुचियाताल से महज 34 किमी की दूरी पर पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: Dehradun से मात्र 100 किमी के अंदर हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, आजकल सब जा रहे हैं यहां घूमने
समुद्र तल से करीब 7 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित धानाचूली नैनीताल के पास छिपा हुआ हसीन खजाना है। नैनीताल की भीड़-भाड़ से दूर धानाचूली शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है।
यह विडियो भी देखें
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के बड़े-बड़े पेड़, घास के मैदान और झील-झरने धानाचूली की खूबसूरती में चार चंद लगाने का काम करते हैं। धानाचूली की जीवनशैली भी आपको आकर्षित करती है। गर्मियों में यहां अक्सर ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रहती हैं।
अगर कोई दिल्ली से लेकर नैनीताल की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत और शुद्ध वातावरण के बीच सुकून का पल बिताना चाहता है, उसके लिए धानाचूली किसी स्वर्ग से कम नहीं है। धानाचूली को प्रकृति प्रेमियों के लिए भी स्वर्ग माना जाता है।
धानाचूली अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां आप ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ भी उठा सकते हैं। धानाचूली की हसीन वादियों में यादगार और शानदार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। धानाचूली के पहाड़ों से नंदा देवी, त्रिशूल और पंचाचूली पर्वतों की खूबसूरती को भी निहारा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: रिमझिम बारिश में ऋषिकेश के आसपास स्थित इन जगहों पर वीकेंड में घूम आएं, मन प्रसन्न हो जाएगा
धानाचूली की हसीन वादियों में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। धानाचूली में आप त्रिवेणी हिल्स से लेकर धानाचूली ग्राउंड और धानाचूली व्यू पॉइंट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।इसके अलावा, धानाचूली के आसपास में स्थित एप्पल ऑर्चर्ड, सुमरानी व्यू पॉइंट, मूनलाइट ब्यूटी इको कैम्प और इंडस वैली को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
नैनीताल से धानाचूली पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप नैनीताल से स्कूटी रेंट पर लेकर धानाचूली घूमने के लिए जा सकते हैं। स्कूटी का किराया एक दिन के लिए करीब 500 रूपया होता है। इसके अलावा, नैनीताल से टैक्सी या कैब भाड़े पर लेकर भी धानाचूली जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@chetanpokhariyaphotography,mayurpande
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।